सावधान- 13 लाख रूपए के शाओमी के डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स बरामद, ऐसे करें पहचान


दिल्ली की मशहूर गफ्फार मार्केट से चीनी ब्रांड शाओमी के नकली प्रोडक्ट्स को ज़ब्त किया गया। चीनी स्मार्टफोन कंपनी का कहना है कि ये नकली प्रोडक्ट्स करीबन 13 लाख रूपए हैं। गफ्फार मार्केट के सप्लायर के पास से इन डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स को सीज़ किया गया।

Advertisement

13 लाख रूपए के नकली प्रोडक्ट्स बरामद

शाओमी ने एक प्रेस रिलीज जारी की जिसके मुताबिक नकली माल की जानकारी 15 नवंबर को पुलिस को दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मार्केट में छापेमारी की और 13 लाख रूपए के नकली शाओमी माल को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- भारतीय हैकर ने फेसबुक की एक बड़ी कमी निकाली, 23.63 लाख रुपए का मिला इनाम

13 लाख रूपए के माल में करीब 2000 प्रोक्ट्स शामिल थे, जिन्हें चार दुकानों से छापा मारकर बरामद किया गया है। शाओमी ने कहा है कि गफ्फार मार्केट की इन दुकानों में शाओमी के नकली ऐक्सेसरीज को बेचा जा रहा है।

ये प्रोडक्ट्स हैं शामिल

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के मुताबिक इन डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स में Mi Powerbanks, Mi Necbands, Mi Travel Adaptor, Mi Earphones Basic, Mi Wireless Headsets, Redmi Air Dots आदि शामिल हैं।

Advertisement

कई सालों से हो रही है बिक्री

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पुलिस ने सामान ज़ब्त किए गए शॉप ओनर्स से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि वो कई सालों से नकली शाओमी प्रोडक्ट्स को बेचने के काम कर रहे हैं। बता दें कि नकली प्रोडक्ट्स से न सिर्फ कस्टमर्स का नुक्सान होता है बल्कि कंपनी को भी भारी घाटा उठाना पड़ता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Oneplus की छठी सालगिरह पर लेटेस्ट स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स

जानकारी हो कि प्रेस रिलीज के ज़रिए शाओमी ने अपने कस्टमर्स को इससे बचने की सलाह दी है और कुछ तरीके बताएं हैं जिनसे नकली एक्सेसरीज की पहचान की जा सकती है।

ऐसे करें Xiaomi के नकली प्रोडक्ट्स की पहचान

----अगर आप Mi Power bank जैसे कुछ प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो इनमें कुछ सिक्योरिटी कोड्स होते हैं, इन कोड्स को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करके ऑथेन्टिकेट कर सकते हैं।

Advertisement

----शाओमी का प्रोडक्ट खरीदने से पहले बॉक्स की पैकेजिंग और रिटेल बॉक्स पर ध्यान दें। अगर आप ऑरिजिनल में पहचान नहीं कर पा रहे हैं तो कंपनी की वेबसाइट से जांच कर सकते हैं।

--- सामान खरीदने वक्त ऑरिजनल लोगो की जांच ज़रूर करें।

--- जो डिवाइस शाओमी की फिटनेस कैटेगरी से जुड़े हुए हैं उनमें Mi Fit ऐप का सपोर्ट होता है। आप चेक करें और अगर सपोर्ट नहीं दिया गया है तो उस प्रोडक्ट को न खरीदें।

Advertisement

--- ध्यान दें कि शाओमी की हर ऑरिजनल बैटरी पर Li Poly Batteries लिखा होता है। अगर इसकी जगह अगर Li-ion लिखा हो तो सामान न लें।

Best Mobiles in India

English Summary

Xiaomi issued a press release according to which the information of fake goods was given to the police on 15 November. After this, the police raided the market and seized fake Xiaomi goods worth Rs 13 lakh.