Flipkart sale शुरू, 20 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट


फ्लिप्कार्ट अपनी Mobile Bonanza Sale लेकर आ गया है. इस सेल में कंपनी बेहद आकर्षक डील्स लेकर आई है. यदि आप चाहें तो यहां 20 हजार तक रुपए बचा सकते हैं. नए साल की इन आकर्षक डील्स के साथ फ्लिप्कार्ट ने शानदार शुरुआत की है. यह सेल 3 जनवरी से 5 जनवरी तक रहेगी.

Advertisement

फ्लिप्कार्ट की इस सेल में सबसे शानदार बात है कि यह आपको बजट रेंज ही नहीं बल्कि हाई एंड स्मार्टफोन पर भी कई ऑफर्स देती है. यहां आप श्याओमी के रेड्मी सीरीज़ और Mi सीरीज़ से लेकर गूगल के लेटेस्ट pixel 2 फ्लैगशिप फोन पर भी कई 20,000 रुपए से ज्यादा बचा सकते हैं.

Advertisement

Xiaomi Mi A1 पर आया Android 8.0 Oreo अपडेट

गूगल का लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 2 और Pixel 2XL 39,999 रुपए की कीमत में मिल रहे हैं. यह फोन 61,000 रुपए में लॉन्च हुआ था. इसमें 8000 रुपए का डिस्काउंट भी शामिल है, जो कि खास HDFC क्रेडिट EMI ट्रांजेक्शन पर मिलेगा.

5 जनवरी को लॉन्च होगा नया Nokia 6!

वहीँ अगर मिड रेंज फोन की ओर ध्यान दें तो Moto G5 Plus भी इस सेल में शामिल होगा. इस फोन का 4जीबी रैम वैरिएंट जिसकी MRP 16,000 रुपए है वह घटकर 9,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध होगा. श्याओमी का टॉप सेलिंग रेड्मी नोट 4 इस सेल में 10,999 रुपए में मिलेगा, जबकि इसकी MRP 12,999 रुपए है. यह रेड्मी नोट 4 का 4जीबी रैम वैरिएंट है जिसके साथ आपको मिलेगी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज.

Advertisement

Samsung Galaxy On Nxt का बजट वेरिएंट भारत में लॉन्च

इसके अलावा सैमसंग on max के 4जीबी रैम वैरिएंट को 13,900 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी कीमत 16,900 रुपए है. माइक्रोमैक्स कैनवास इनफिनिटी 9,449 रुपए में मिलेगा जबकि Oppo F3 प्लस 17,990 रुपए में उपलब्ध होगा, इसकी कीमत 22,990 रुपए है.

Flipkart की Mobile Bonanza sale के दौरान iPhone 8 भी सेल के लिए उपलब्ध है, इस फोन को ग्राहक 54,999 रुपए में खरीद सकते हैं. iPhone SE का 32जीबी यहां मिल रहा है, यह फोन आपको 17,999 रुपए में मिलेगा. Xiaomi Mi Mix 2, जिस पर हाल ही में 3000 रुपए का प्राइस दिया गया है वह भी इस सेल में 37,999 रुपए के बजाय 29,999 रुपए में मिल रहा है.

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Flipkart Mobile Bonanza sale starts offers on Xiaomi, Google pixel 2, galaxy S7 and many more. You can save more than Rs. 20,000.