कोरोना वायरस को ट्रैक करने के लिए भारत सरकार ने लॉन्च किया Aarogya Setu App


कोरोना वायरस अपना पैर काफी तेजी से फैलाता जा रहा है। भारत में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या 2000 के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में इस बीमारी से पार पाना काफी मुश्किल हो रहा है। भारत के कई इलाकों में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इस वक्त कोरोना से संक्रमित है और उनका पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

Advertisement

इस वजह से दिन-प्रतिदिन रोज कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए भारत सरकार ने एक नया ऐप बनाया है। यह एक COVID-19 ट्रैकिंग ऐप है। यह भारत सरकार का आधिकारिक ऐप है। इस ऐप का नाम Aarogya Setu है।

Advertisement

National Informatics Centre ने बनाया ऐप

इस ऐप को भारत सरकार ने कल यानि 2 अप्रैल को लॉन्च किया है। ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को National Informatics Centre द्वारा तैयार किया गया है। National Informatics Centre इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें:- TikTok ने भारत को डोनेट किए 100 करोड़ के मेडिकल सूट्स और मास्क्स

इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस ऐप का उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारी पहुंचाना है। Aarogya Setu App ऐप लोगों को यह जानने में मदद करेगा कि उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है या नहीं है। इसके अलावा इस ऐप से यह भी पता चल पाएगा कि ऐप यूज़ करने वाला व्यक्ति जाने-अनजाने में पिछले कुछ महीनों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या नहीं।

Advertisement

11 भाषाओं में उपलब्ध ऐप

इस ऐप के बारे में बताएं तो आपको बता दें कि इस ऐप को हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 अलग-अलग भाषाओं में अभी लॉन्च किया गया है। हालांकि शायद जल्द ही इस ऐप को अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट दिया जाएगा। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए पहले इस ऐप को डाउनलोड करके, उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें और उसके बाद ये ऐप यूज़र्स से क्रेडेनशियल प्रोसेस की मांग करता है, जो कि वैकल्पिक है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- लॉकडाउन से सुस्त पड़ी ऑनलाइन डिलीवरी, ग्राहक परेशान

इस ऐप की सुरक्षा के बारे में सरकार ने दावा किया है कि ये ऐप पूरी तरह से इनकरिप्टेड है और इसमें अपलोड की गई यूज़र्स की जानकारी किसी थर्ड पार्टी ऐप के साथ साझा नहीं की जाएगी। इस ऐप के होम स्क्रीन पर जाने के बाद ये आपकी लोकेशन को ट्रैक करेगा और बताएगा कि वह स्थान सुरक्षित है या नहीं है। इसके अलावा एंड्रॉयड फोन यूज़ करने वाले यूज़र्स इस ऐप में स्वास्थ्य मंत्रालय के लाइव ट्वीट भी पढ़ सकते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

The number of corona patients is increasing day by day. To overcome this problem, the Government of India has created a new app. It is a COVID-19 tracking app. It is the official app of the Government of India. The name of this app is Aarogya Setu.