YouTube Videos को बल्क में डाउनलोड करने का तरीका


वीडियो देखना किसे पसंद नहीं होता। अक्सर लोग वीडियो देखने के लिए पॉपुलर यूट्यूब का सहारा लेते हैं। यूट्यूब के साथ आप आसानी से कोई भी वीडियो, गाने, मूवी ट्रेलर्स, न्यूज या गेम स्ट्रीम कर सकते हैं। खास बात यह है कि यूट्यूब अपने यूजर्स को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन वीडियो देखने की भी सुविधा देता है, यानी आप मौजूदा वीडियो को डाउनलोड करके बाद में आराम से देख सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जो आपके होश उड़ा देगा साथ ही आपको एंडवांस बनने का मौका भी देगा।

Advertisement

एक साथ करें वीडियो डाउनलोड

आज हम आपको एक ऐसे ऑप्शन के बारें में बताएंगे जिसके जरिए आप यूट्यूब की वीडियोज को एक साथ डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही साथ हम आपको YouTube playlists डाउनलोड करने का तरीका भी बताएंगे। हालांकि इससे पहले कि आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करें उसके क्रिएटर्स से अनुमति अवश्य लें।

Advertisement
4K Video Downloader ऐप एक बढ़िया ऑप्शन

लैपटॉप में एक साथ काफी सारी वीडियो डाउनलोड करने के लिए 4K Video Downloader ऐप आपके लिए सबसे जबरदस्त ऑप्शन है। बता दें 4K Video Downloader ऐप एक पेड ऐप है हालांकि इसका फ्री वर्जन भी आपके लिए उपलब्ध है। फ्री वर्जन में आपको ऐप चलाते समय काफी एड्स का सामना करना पडेगा। यह ऐप Windows और Mac दोनों लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए उपलब्ध है।

इंस्टॉल करने का तरीका

1. 4K Video Downloader ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

2. कंप्यूटर पर कोई भी YouTube चैनल खोलकर प्लेलिस्ट पर राइट क्लिक करके लिंक को कॉपी करें।

3. डाउनलोड करने वाले ऐप पर जाकर लिंक को पेस्ट करें और Download Playlist पर क्लिक करें।

4. 4K Video Downloader कई सारे फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। बता दें, ऐप के साथ आप फेसबुक या अन्य प्लेटफॉर्म से भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Videoder ऐप की मदद से वीडियो डाउनलोड

अगर आप कंप्यूटर पर ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो YouTubePlaylist.cc वेबसाइट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है बस इसमें आपको अपना अकाउंट बनाने की जरूरत है। इसके बाद आप लिंक कॉपी करके आराम से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। फोन में वीडियो डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स अपने डिवाइस में Videoder ऐप की मदद से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले Videoder ऐप पर जाकर यूट्यूब के ऐप को ओपन करें, प्लेलिस्ट पर जाएं और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर लें।

टिप्स एंड ट्रिक्स

इस तरह से आप यूट्यूब वीडियो को कभी भी कहीं भी एक साथ बल्क में डाउनलोड कर सकते हैं। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूरप बताएं। इस तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स या नए स्मार्टफोन्स के बारे में पढ़ने और जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइड से जुड़कर टेक्नोलॉजी और खास तौर पर स्मार्टफोन की दुनिया से जुड़ी हर खबर की अपडेट ले सकते हैं। आप हमारे फेसबुक पेज और राइट टिक वाले ऑफिसियल हेलो अकाउंट को भी फॉलो करके सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

Today we will tell you about an option through which you will be able to download YouTube videos simultaneously. Also we will show you how to download YouTube playlists. However, before you download the video from YouTube, do get permission from its creators.