सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी का नया अवतार


स्मार्टफोन की दुनिया में सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए लगातार मेहनत करती रहती है। उसी तरह सैमसंग कंपनी भी अपने स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। कुछ समय पहले ही सैमसंग ने घोषणा की थी कि वह अपनी J Series को M Series में बदलने वाला है।

Advertisement

इसी के बाद सभी लोग M Series स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार सभी का इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है क्योंकि सैमसंग ने भारत में Galaxy M लाइनअप को पेश कर दिया है। कंपनी ने भारत में Galaxy M10 और Galaxy M20 को लॉन्च किया है। सैमसंग ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को infinity-V display के साथ पेश किया है। जिसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन दिया गया है।

Advertisement

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 प्राइस

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। बता दें, कंपनी ने Galaxy M10 की शुरुआती कीमत 7,990 रखी है। इसमें ग्राहक 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज पा सकते हैं। वहीं 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इस वेरियंट को 8,990 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Samsung जल्द लॉन्च करेगी 10 नए स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खासियत

कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन Galaxy M20 की बात करें तो इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में पेश किया गया है। दोनों स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव अमेजन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 5फरवरी से शुरु हो जाएगी। कलर की बात करें तो कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को ओशियन ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Advertisement

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20: स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M10 स्मार्टफोन में 6.2इंच inch infinity-V HD+ डिस्प्ले दी गई है। जबकि Galaxy M20 में Full-HD+ 6.3-inch infinity-V display है। बता दें, Galaxy M10 में Exynos 7870 octa-core प्रोसेसर है। वहीं, Galaxy M20 में Exynos 7904 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। Galaxy M20 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Galaxy M10 में 3,400mAh बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन Experience UI 9.5 पर ऑपरेट होते हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलते हैं।

Advertisement

Best Mobiles in India

English Summary

Samsung has introduced the Galaxy M lineup in India. The company has launched Galaxy M10 and Galaxy M20 in India. Samsung has introduced these two smartphones with the infinity-V display. In which waterproof style knock design is given. The company has given the initial price of Galaxy M10 at 7,990.