Huawei P30: जानिए कब लॉन्च होगा यह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन


मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 इवेंट बार्सिलोना में जल्द शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सभी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपनी अपनी तैयारी कर रही हैं। टेक्नोलॉजी के इस बड़े इवेंट में तमाम कंपनियां अपने नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं। हालांकि काफी समय से खबर आ रही थी कि चाइनीज फोन मेकर हुवावे अपने फ्लैगशिप फोन P30 को MWC 2019 में लॉन्च करेगी।

Advertisement

हालांकि ऐसा नहीं होगा। हुवावे ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह अपने इस फ्लैगशिप फोन को 26 मार्च को पेरिस में लॉन्च करेगी। इससे पहले हुवावे ने पी सीरीज के पहले दोनों फोन पी10 और पी20 MWC में ही साल 2017 और 2018 में लॉन्च किए थे। इससे पहले हुवावे ने कहा था कि वह MWC2019 में 5G से लैस फोन पेश कर सकती है।

Advertisement

हुवावे P30 स्पेसिफिकेशन

हुवावे कंपनी अपने पी20 स्मार्टफोन की तरह पी30 स्मार्टफोन को भी तीन कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है। खबर आ रही है कि इस फोन में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। जो 3x तक जूम फीचर के साथ आएगा। बता दें, हुवावे के पी 30 और पी30 प्रो दोनों स्मार्टफोन में समान कैमरा दिया जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Huawei Mate 20 Pro: 23 फरवरी से एक बार फिर सेल के लिए होगा उपलब्ध

वहीं, फोन के फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा। पी30 सीरीज में यू स्टाइल वाटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल/क्वार्ड सेटअप दिया जाएगा। फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रिडर से लैस होगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन में Kirin 980 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

The Mobile World Congress (MWC) 2019 event is going to start soon in Barcelona. However, for a long time news was coming out that Chinese phone maker will launch its flagship phone P30 in MWC 2019. Although Huawei now shares a video, he said that he will launch his flagship phone in Paris on March 26.