खुशखबरी: 4G यूजर्स को फ्री मिल रहा है 30GB डेटा


मुंबई स्थित टेलीकॉम प्लेयर आइडिया सेल्युलर ने अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस को 5 सर्किल्स में लॉन्च कर दिया है। इन 5 सर्किल्स में सर्विस शुरू करने के बाद आइडिया पूरी तरह से 4जी वोएलटीई सर्विस देने वाली कंपनी बन गई है। आइडिया अपने कस्टमर्स को 4जी वोएलटीई सर्विस का लाभ देने के साथ ही 30जीबी 4जी इंटरनेट डाटा बिल्कुल मुफ्त दे रही है।

Advertisement

दरअसल आइडिया ने देश के 5 बड़े टेलीकॉम सर्किल्स में अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस लॉन्च कर दी है। इन सर्किल्स में हिमाचल प्रदेश, ओड़िशा, असम, उत्तर पूर्व और जम्मू कश्मीर शामिल है। इस सर्किल्स में 4जी सर्विस शुरू करने के बाद आइडिया ऐसी कंपनी बन गई है जो देश के 20 सर्किल्स में अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस दे रही है।

Advertisement

आपको बता दें कि यह डाटा यूजर्स को तीन चरण में दिया जाएगा। पहला 10 जीबी डाटा पहले VoLTE कॉल पर मिलेगा। दूसरा 10 जीबी डाटा इंस्टॉलेशन फीडबैक देने पर और तीसरा 10 जीबी डाटा 8 हफ्ते इस्तेमाल करने के बाद प्रतिक्रिया देने पर मिलेगा। ध्यान रहे की इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ऐसा स्मार्टफोन होना चाहिए जो VoLTE सपोर्ट करे।

Advertisement

इस सर्किल्स में 4जी सर्विस शुरू करने के बाद आइडिया ऐसी कंपनी बन गई है जो देश के 20 सर्किल्स में अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस दे रही है। आइडिया अब पैन इंडिया एकीकृत 2 जी, 3 जी, 4 जी और वोल्ट सेवाओं की पेशकश करने वाला एकमात्र ऑपरेटर है। आइडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी सशी शंकर ने कहा, "10 अग्रणी डिवाइस ब्रांडों के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से, जिसमें 75% स्मार्टफोन बाजार शामिल है, हम पूरे देश में वोल्ट उपयोगकर्ताओं के हमारे बढ़ते आधार को पूरा करेंगे।"

Advertisement

आइडिया VoLTE सेवा उपलब्ध कराने वाली चौथी कंपनी बन गई है। सबसे पहले यह सर्विस जियो ने उपलब्ध कराई थी। इसके बाद एयरटेल ने भी 4जी VoLTE सर्विस की शुरुआत की। कंपनी ने सबसे पहले मुंबई में सेवा उपलब्ध कराई थी। जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन ने इस वर्ष जनवरी में अपने सुपरनेट 4जी ग्राहकों को VoLTE सेवा का लाभ देना शुरू किया था। वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, गुजरात (सूरत और अहमदाबाद) में अपनी VoLTE सेवाएं लॉन्च की थी।

Advertisement

बता दें कि जियो ने सबसे पहले साल 2016 में VoLTE सर्विस लॉन्च की थी। मार्केट में जियो की एंट्री के बाद से ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर VoLTE सर्विस लाने का दवाब बना और इसके बाद एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने भी ये सर्विस उतारी।

Best Mobiles in India

English Summary

Idea VoLTE Rollout Completed Across All Its 4G Circles and offering 30 Gb extra data to Early Adopters in these Circles.