iPhone 11 vs iPhone 12- कौनसा फोन है ज़्यादा बेहतर


टेक जॉयंट ऐप्पल ने हाल ही में आईफोन 12 लॉन्च किया है। आईफोन 12 सीरीज को काफी लंबे वक्त से इंतज़ार किया जा रहा था। कंपनी ने पिछले साल आईफोन 11 सीरीज को लॉन्च किया था। लोग ऐप्पल की हर सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। लेकिन क्या नई सीरीज़ के आने से पुरानी ऐप्पल सीरीज़ का क्रेज़ खत्म हो जाता है? हालांकि कंपनी की हमेशा कोशिश रहती है कि हर बार नई सीरीज़ में कुछ नया लेकर आया जाए। ऐसा ही आईफोन 12 सीरीज़ में भी हुआ। अगर आप आईफोन 11 और आईफोन 12 में कंफ्यूज़ हो रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़िए। जहां हम दोनों आईफोन की बारिकी से तुलना करेंगे।

Advertisement

डिस्प्ले

सबसे पहले फोकस करते हैं दोनों आईफोन की डिस्प्ले पर। आईफोन 11 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी थी जिसका रिजॉल्यूशन 828 x 1792 पिक्‍सल, 19.5:9 रेशियो (~326 ppi डेंसिटी) है। स्‍क्रीन टाइप आइपीएस एलसीडी (Liquid रेटिना एचडी डिस्प्ले) है। वहीं, आईफोन 12 की डिस्प्ले भी 6.1 इंच है लेकिन इसमें OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आईफोन 12 की डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन1170 x 2532 पिक्‍सल(~460 ppi डेंसिटी) है।

Advertisement

आईफोन 12 पीपीआई आईफोन 11 के मुकाबले में ज़्यादा है। साथ आईफोन12 के लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये स्क्रीन अब तक की सबसे ड्यूरेबर और बेस्ट स्क्रीन होगी। ये सिरेमिक शील्ड सपोर्ट करता है। कंपनी ने ये भी कहा है कि आईफोन 12 4 गुना बेहतर ड्रॉप परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया गया है। आईफोन 12 की डिस्प्ले में आपको काफी बेहतर कलर्स दिखाई देती। इसका कॉन्ट्रेस्ट रेश्यो ज्यादा है और इसमें एचडीआर सपोर्ट भी है।

Advertisement

डिजाइन और साइज़

आईफोन 12. आईफोन 11 के मुकाबले थोड़ा छोटा, पतला और हल्का है। इसका नया डिजाइन और इसके बैजल्स भी कम है। हाालंकि दोनों डिवाइल में मैच एल्यूमीनियम एजेस है दोनों के बैक पैनल पर ग्लोसी फिनीश दिया गया है।

आईफोन 11 की डाइमेंशन-

हाईट- - 5.94 inches (150.9 mm)
विड्थ - 2.98 inches (75.7 mm)
डेप्थ - 0.33 inch (8.3 mm)
वेट- 6.84 ounces (194 grams)
आईफोन 12 की डाइमेंशन-:
हाईट- - 5.78 inches (146.7 mm)
विड्थ - 2.82 inches (71.5 mm)
डेप्थ - 0.29 inch (7.4 mm)
वेट - 5.78 ounces (164 grams)

Advertisement

आईफोन 11 की बॉडी राउंड शेप में है और ऐजेस भी कर्व्ड है। जबकि आईफोन 12 की ऐजेस फ्लैट हैं। आईफोन 12 का होल्ड एंड ग्रिप ज़्यादा बेहतर है।

परफॉर्मेंस एंड बैटरी लाइफ

आईफोन 12 में ऐप्पल का लेटेस्ट A14 बायोनिक प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से ये 60 फ़ीसदी ज़्यादा फ़ास्ट ग्राफ़िक्स ऑफर करेगी। इस प्रोसेसर को ऐप्पल ने द फास्टेस्ट चिप इन ए स्मार्टफोन करार दिया है। मशीन लर्निंग फीचर्स और कैपेबिलिटीज़ को इंप्रूव करने के लिए आईफोन 12 में लेटेस्ट न्यूरल ईंजन को फीचर किया गया है। जो फोन की परफॉर्मेंस को 80 फीसदी ज़्यादा बढ़ाता है।

Advertisement

वहीं, आईफोन 11 में A13 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें थर्ड जेनरेशन न्यूरल ईंजन है।

कनेक्टिविटी

वहीं, अगर बैटरी की बात करें तो ऐप्पल का कहना है दोनों मॉडल्स की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी है। दोनों डिवाइस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। आईफोन 12 पहला आईफोन है जिसमें 5जी कनेक्टिविटी को शामिल किया गया है। लेकिन वहीं आईफोन 11 में 4जी कनेक्टिविटी है।

Advertisement

कैमरा

आईफोन 11 और आईफोन 12 दोनों के रियर पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप है। मैन कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और अल्ट्रा वाइड लैंस भी दी गई है। अगर तुलना की बात करें तो आईफोन 12 में अपग्रेडेड वाइड एंगल लैंस है जिसका अपर्चर ƒ/1.6 है वहीं, आईफोन 11 में ƒ/1.8 अपर्चर दिया गया था। यानि आईफोन 12 लो-लाइट में फटोग्रफी करने में ज़्यादा बेहतर है। इसके साथ ही कंपनी ने नाईट मोड में भी काफी सुधार किया है। अब iphone 12 के सभी मॉडल्स के फ्रंट और रियर कैमरा में नाईट मोड दिया गया है।

कलर्स, स्टोरेज और कीमत-

आईफोन 12 पांच कलर्स में एवेलेबल होगा- ब्लू, प्रोडक्ट( रेड) , ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर। 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत $799 है। 128 जीबी वाले वेरियंट की कीमत $849 है और 256GB मॉडल की कीमत $949 है।
आईफोन 11 व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन, यैलो, पर्पल और प्रोडक्ट (रेड) कलर्स ऑप्शन में एवेलेबल है। वहीं इसकी कीमत 64 जीबी- $599, 128GB-$649 और 256GB $749 है।

नोट- अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की सेल में आईफोन 11 की कीमत और सस्ती हो चुकी हैं।

एक्सेसीरीज़

ऐप्पल ने ऐलान किया है अब बॉक्स में ऐक्सेसरीज़ साथ नहीं दी जाएगी, आपको अलग से उनको खरीदना पड़ेगा। लेकिन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट की अनुअल सेल में आईफोन 11 खरीदने पर आपको एक्सेसरीज़ भी साथ दी जाएंगी।

निष्कर्ष

आईफोन 11 और आईफोन 12 दोनों ही अच्छे फोन है। सबसे पहले बात आती है कि आप अपने बजट के हिसाब से फोन खरीदेंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि आईफोन 12 में कंपनी ने काफी अपग्रेडेशन्स दी हैं। चाहें डिस्प्ले की बात हों या प्रोसेसर की। हालांकि दोनों फोन में बहुत ज़्यादा फर्क नहीं है। चूकि आईफोन 12 में कुछ चीज़ें लेटेस्ट हैं इसीलिए कुछ प्वाइंट्स में आईफोन 12, आईफोन 11 के मुकाबले ज़्यादा बेहतर है।

अगर आप इन दिनों सेल में फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यकीनन हम आपको आईफोन 11 सजेस्ट करेंगे। क्योंकि इसमें आपको चार्जर, आईपोड्स भी साथ मिलेंगे और साथ ही कीमत भी काफी कम हो गई है। लेकिन अगर आप बेहतर टेक्नोलॉजी और और एक अपग्रेड वर्ज़न के साथ जाना चाहते हैं तो आईफोन 12 ज़्यादा बेहतर है।

Best Mobiles in India

English Summary

People eagerly wait for every series of Apple. But does the arrival of the new series end the craze of the old Apple series? Although the company always tries to bring something new in the new series every time. The same happened in the iPhone 12 series. If you are getting confused on iPhone 11 and iPhone 12, then read this article. Where we will compare both iPhones with bariki.