Jio कंपनी 2022 तक राजस्व और ग्राहकों के मामले में हो जाएगी सबसे आगे


जियो के बारे में तो आपने सुना ही होगा। अभी तक आपने जियो के बारे में क्या-क्या सुना है? हमारे ख्याल से आपने जियो सिम के बारे में सुना होगा। आपने जियो वाईफाई के बारे में सुना होगा। हाल ही लॉन्च हुए जियो गीगाफाइबर के बारे में सुना होगा। जियो की आने वाली ब्रॉडबैंड सर्विस के बारे में सुना होगा। जियो एक्सप्रेस न्यूज ऐप के बारे भी सुना होगा। ये सभी सेवाएं जियो कंपनी आप तक मुहैया करा रही है और कराने के प्रयास में लगी है।

Advertisement

जियो कंपनी ने अपने व्यापार का विस्तार काफी तेजी से किया है। इस बढ़ते व्यापार से जियो को काफी फायदा हुआ है और आगे भी होने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो के काफी अच्छी ख़बर सामने आई है। यह रिपोर्ट सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन एंड कंपनी की तरफ से आई है। इस ख़बर के अनुसार रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड साल 2021 तक राजस्व के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। इस रिपोर्ट के अनुसार 2022 तक जियो कंपनी के पास सबसे ज्यादा ग्राहक होंगे।

Advertisement

Jio vs Airtel vs Vodafone: रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा देने में सबसे आगे कौन...?

साल 2016 की शुरुआत में जियो कंपनी ने आकर एक बड़ा बदलाव ला दिया। कॉल करने के लिए पहले एक से दो रुपए प्रति मिनट लगते हैं जिसे जियो ने आते ही बिल्कुल मुफ्त कर दिया। इंटरनेट डेटा भी पहले औसतन 200-250 रुपए में 1-1.5 जीबी एक महीने के मिलता था वहीं जियो ने इसे रोजाना 1-1.5 जीबी कर दिया।

Advertisement

Jio के खिलाफ Airtel, Voda-Idea ने मिलकर बनाया "महागठबंधन"

जियो के इस रेट सिस्टम से ग्राहकों को काफी फायदा हुआ और उन्होंने जियो को अपनाना शुरू किया। देखते ही देखते जियो भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में छा गया। उनके सब्काइबर्स तेजी से बढ़े और करोड़ों में पहुंच गए। इस वजह से भारत की बाकी टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया भी अपने टैरिफ प्लान्स को सस्ता करने के लिए मजबूर हो गई। महज दो सालों में आलम ऐसा हो गया कि कॉलिंग तो सभी कंपनियों ने अनलीमिटेड फ्री कर दी और इंटरनेट डेटा, जो लोग पहले महीने में एक-दो जीबी खर्च करते थे उन्हीं लोगों को अब रोजाना एक-दो जीबी इंटरनेट डेटा भी कम पड़ जाता है।

Advertisement

जियो वर्ल्ड सेंटर" की होगी शुरुआत, मॉल, मूवी, थिएटर जैसी सभी सुविधा होगी उपलब्ध

पूरे देश में जियो ने इंटरनेट डेटा और कॉलिंग सिस्सट को काफी सस्ता कर दिया। जिसकी वजह से जियो का काफी फायदा हुआ लेकिन पुरानी कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। कई छोटी-मोटी पुरानी कंपनियां तो बंद भी हो गई। वहीं बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने रेट गिरा दिए ताकि वो जियो को टक्कर दे पाए। बहराल, इन सबका फायदा तो जियो को हुआ है और आगे भी होने की संभावना है।

Best Mobiles in India

English Summary

According to the report of Sanford C. Bernstein and Company, Reliance Geo Infocom Ltd will become the country's largest company by revenue year 2021. According to this report, the Geo Company will have the largest customer with 2022.