Oppo स्मार्टफोन पर Jio दे रहा है 3.2 टीबी डेटा व 4,900 रुपए का फायदा


अगर आप स्मार्टफोन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो के साथ करार किया है। इस करार में जियो ओप्पो के किसी भी 4जी स्मार्टफोन को खऱीदने पर 4,900 रुपए का फायदा और 3.2 टीबी तक मुफ्त डेटा दे रहा है।

Advertisement

जियो का ये ऑफर मौजूदा ग्राहकों के अलावा नए ग्राहकों के लिए भी है। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले ओप्पो 4जी स्मार्टफोन खऱीदना होगा और उसके बाद जियो की सिम पर 198 रुपए और 298 रुपए के प्रीपेड पैक से रिचार्ज कराना होगा। बता दें कि ये ऑफर सिर्फ इन दोनों प्लान के साथ ही वैलिड है।

Advertisement

198 रुपए और 298 रुपए के प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। 198 रुपए के प्लान पर हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है, वहीं 298 रुपए का प्लान हर रोज 3 जीबी डेटा फायदे के साथ आता है। जियो-ओप्पो ऑफर 28 जून से शुरू हो चुका है और ये 25 दिसंबर तक चलेगा।

करीब 6 महीने तक चलने वाले इस ऑफर में यूजर को कैशबैक 50 रुपए के 36 इंस्टेंट कैशबैक कूपन के तौर पर मिलेगा। ये कैशबैक आपको जियो वॉलेट में मिलेगा, जिसका इस्तेमाल रिचार्ज के लिए किया जा सकेगा। यूजर्स तक ये कैशबैक तीन किस्तों में पहुंचेगा, जो 13वें, 26वें और 39वें रीचार्ज के बाद मिलेगा।

Advertisement

जियो के इस ऑफर में 299 रुपए के रिचार्ज पर 1800 रुपए कैशबैक और 198 रुपए के पैक के साथ 600 रुपए कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं जियो के इस ऑफर में MakeMyTrip की ओर से 1,300 रुपए का डिस्काउंट कूपन मिलेगा। इस डिस्काउंट कूपन को 31 अक्टूबर 2018 तक भारत के अंदर होटल बुक करने और भारत के अंदर ही फ्लाइट से यात्रा करने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस तरह से ऑफर में कुल 4,900 रुपये का फायदा हो जाएगा।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Jio Oppo Monsoon Offer Gives Users Up to Rs. 4900 Worth of Benefits and 3.2 TB data.