जियो फोन 2 की दूसरी सेल 12 से होगी शुरु


कुछ ही देर में यानी 12 बजें से जियो फोन 2 की सेल जियो डॉट कॉम पर शुरु होने वाली है, अगर जियो फोन 2 खरीदने की सोंच रहे हैं तो थोड़ा पहले ही साइट ओपेन करकें बैठ जाएं क्‍योंकि पिछली सेल जो दो हफ्ते पहले ही हुई थी उसमें कुछ मिनटों के अंदर सारा स्‍टॉक खत्‍म हो गया था काफी यूजर्स को फोन शापिंग कार्ट में डालने के बाद एरर का मैसेज आ रहा है एक बात और जियो फोन 2 सिर्फ जियो डॉट कॉम से ही खरीदा जा सकता है तो अगर कोई ऑफलाइन इसे खरीदने की सलाह दे रहा है तो जरा संभल कर।

Advertisement

चलिए जान लेते हैं जियो फोन 2 के फीचर्स

जियो फोन 2 में दो सिम स्‍लॉट दिए गए है जिसमें एक जियो सिम और दूसरा कोई भी 2 जी सिम लगा सकते हैं। इसमें KaiOS दिया गया है साथ में 2.4 इंच की क्‍यूवीजिए स्‍क्रीन लगी हुई है, फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: JioPhone 2 फोन के इन 5 सबसे खास फीचर्स के बारे में जानते हैं आप

2 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा फोन में दिया है जबकि वीडियो कॉल करने के लिए वीजिए कैमरा मिलता है। फोन के कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन पर नज़र डालें तो इसमें 4 जी वोलड के साथ ब्‍लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, एनएफसी, एफएम रडियो का फीचर मिलेगा साथ ही वॉयस कमांड के लिए एक अलग से बटन दी गई है जिसकी मदद से यूजर गूगल एसिस्‍टेंट एक्‍टीवेट कर सकते हैं, फोन को पॉवर देती है इसमें लगी 2000 एमएएच की बैटरी।

Advertisement

जियो फोन की कीमत

इसे लेने के लिए आपको 2,999 रु पे करने होंगे, बुकिंग हो जाने के बाद 5 से 7 दिनों के अंदर आप तक हैंडसेट पहुंच जाएगा। इसके अलावा यूजर को 3 रीचार्ज ऑप्‍शन 49 रु,99 रु और 153 रु के मिलेंगे जिसमें एक कोई भी एक पैक रीचार्ज करना होगा।

ये भी पढ़ें: वो 5 सवाल जो जियो फोन 2 खरीदने से पहले जहन में आते हैं ?

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Jio Phone 2 is all set to go on its second flash sale in India today, after receiving the heavy response from the public. However, it's very important to note that the stocks are still expected to be limited. This flash sale comes after a gap of two weeks since the first sale occurs.