Jio Smartphone का इंतजार अब होगा खत्म, फीचर्स ज्यादा और कीमत कम


यह तो सभी जानते हैं कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट बन गया है। इसी कारण कई स्मार्टफोन कंपनियों के लिए भारत मार्केट काफी अहम है जहां उनकी उनकी कुल सेल्स में भारत स्मार्टफोन मार्केट की अच्छी खासी हिस्सेदारी है। रिलायंस जियो ने वैसे तो अपनी शुरुआत टेलिकॉम सेक्टर से की थी, लेकिन कंपनी ने अपने फीचर फोन को लॉन्च करके भी लोगों का झुकाव अपनी तरफ कर लिया है।

Advertisement

कंपनी पहले ही भारतीय बाजार में जियो फोन और जियो फोन 2 को लॉन्च कर चुकी है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। हालांकि कंपनी अपने फोन सेगमेंट को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी 2019 में होने वाले AGM में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। जियो कंपनी का यह नया फोन जियो फोन 3 हो सकता है। BeetelBite द्वारा पेश कि गई रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी जून 2019 में होने वाली एजीएम में एंड्रॉइड बेस्ड नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

Advertisement

स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

खबरों से पता चलता है कि रिलायंस जियो अपने नए स्मार्टफोन को 5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है। जो एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। जाहिर है कि स्मार्टफोन की कीमत जियोफोन 2 से अधिक होगी। खबरों से पता चलता है कि स्मार्टफोन को 63डॉलर यानी लगभग 4500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Jio देश में पहली बार शुरू करेगा 5G सर्विस

बताया जा रहा है कि कंपनी फोन में 2जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। कैमरा की बात करें तो फोन में 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। देखना यह है कि रिलायंस जियो कब अपनेे इस स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी और लोगों को यह स्मार्टफोन कितना पसंद आता है।

Advertisement

Best Mobiles in India

English Summary

Jio Company has already launched Geo Phone and Geo Phone 2 in the Indian market. People who are also quite like are coming. However, the company is preparing to increase its phone segment. It is reported that the company can launch a new smartphone in the AGM in 2019. This new phone of Geo Company can be live phone 3.