LG Wing 28 अक्टूबर को कुछ खास फीचर्स के साथ होगा लॉन्च


साउथ कोरियन कंपनी एलजी अपने एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट के तहत पहला डिवाइस पेश करने जा रही है। कंपनी ने अपने अपकमिंग लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरु कर दिए हैं। 28 अक्टूबर को कंपनी अपना LG Wing स्मार्टफोन मार्केट में इंट्रोड्यूस करेगी। इस स्मार्टफोन के ज़रिए मार्केट में नए यूजेब्लिटी कॉंसेप्ट को पेश करना ही एलजी का मेन मोटिव है। फोन की खासियत है कि ये ड्यूल स्क्रीन से लैस है और काफी अपग्रेडेड फोन है।

Advertisement

LG Wing की उपलब्धता

Advertisement

एलजी विंग को 28 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने पोस्टर में #ExploreTheNew का हैशटैग दिया है। लॉन्च इवेंट वर्चुअल होगा जिसे 11:30 पर शुरु किया जाएगा। कंपनी फोन को ऑरोरा ग्रे और इल्यूज़न स्काई रंग के ऑप्शन्स में पेश करेगी।

एलजी विंग एक काफी खास फोन होने वाला है। इसमें एक हिंज है जो हाइड्रॉलिक डैमपर के साथ डुअल स्प्रिंग और डुअल लॉक को इस्तेमाल करती है जिससे फोन की स्क्रीन रोटेट सकती है। जैसा हमने ऊपर बताया कि ये फोन ड्यूल स्क्रीन से लैस होगा। फोन की प्राइमरी स्क्रीन के पिछले हिस्से पर थर्मोप्लास्टिक पॉलीऑक्सीमिथलीन का इस्तेमाल किया है।

Advertisement

नए फॉर्म फैक्टर के कारण यूज़र के पास अब बेसिक मोड और स्विभल मोड हैं। स्विभल मोड के बारे में कंपनी का कहना है कि फोन का अगला हिस्सा 90 डिग्री तक रोटेट हो सकता है। रोटेशन के बाद मेन स्क्रीन लैंडस्केप मोड में आ जाएगी। इससे स्क्रीन वाइड होने का अहसास देगी। यानि प्राइमरी स्क्रीन पर आप वीडियो देख सकते हैं और दूसरी स्क्रीन पर आप कोई दूसरा काम भी कर सकेंगे।

Advertisement

LG Wing स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

ये स्मार्टफोन मल्टी ऐप फीचर से लैस होगा। इसमें ऐप्स के जोड़े का शॉर्टकट क्रिएट किया जा सकता है। ताकि वो दोनों स्क्रीन पर एक साथ यूज़ हो सकें। स्मार्टफोन ग्रिप लॉक से लैस है। आपको इसे इनेबल करना होगा जिसके बाद दूसरी स्क्रीन स्क्रीन ग्रिप का काम करेगी।

वहीं, एलजी विंग की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो प्राइमरी डिस्प्ले 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) पी-ओलेड फुलविज़न है। सेकेंडरी स्क्रीन 3.9 इंच की है। जो कि फुल एचडी+ (1,080x1,240 पिक्सल) जी-ओलेड पैनल है।

Advertisement

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी का रैम मौजूद है। फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल है, सेकेंडरी 13 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंंसर है। फोन में गिंबल मोशन कैमरा फीचर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है।

फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन्स हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन की 4,000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Best Mobiles in India

English Summary

The last week of October has been very good for Tech World. Let us tell you what has been so special for India in Tech World. This week Apple launched its new iPhone. On the other hand, Flipkart and Amazon have also started the festival sale, which has been making headlines throughout this week.