5000mAh बैटरी के साथ आया Micromax Bharat 5 Plus


माइक्रोमैक्स ने भारत सीरीज में अपना लेटेस्ट एडिशन Micromax Bharat 5 Plus पेश कर दिया है. इस फोन को कंपनी ने फिलहाल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई भी घोषणा नहीं की है. फोन कब लॉन्च होगा और इसकी कीमत क्या होगी इस बारे में कुछ भी जानकारी अब तक नहीं मिली है.

Advertisement

माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस अभी केवल ऑनलाइन देखा जा सकता है. फोन की ऑनलाइन लिस्टिंग के बाद अब उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है.

Advertisement

नए साल पर भारतीयों ने Whatsapp पर किया ये कारनामा, चौंक जाएँगे आप

Micromax Bharat 5 Plus स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस में 5.2 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आएगा, इसमें 400 nits ब्राइटनेस दी गई है. फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यहां आपको मिलता है 1.3GHz क्वाड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर, जिसका मॉडल नंबर बाते नहीं गया है. इस प्रोसेसर के साथ फोन में 2जीबी की रैम दी गई है.

Advertisement

रिलायंस जियो ने बदले प्लान, केवल149 रुपए में 28 जीबी डाटा

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का जिसके साथ फोन में LED फ़्लैश भी है. वहीं इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. रियर कैमरा में पैनोरमा, टाइम लैप्स, वॉटरमार्क, ब्यूटी मोड और बोकेह इफ़ेक्ट फीचर्स दिए गए हैं. फ्रंट कैमरा में पोर्ट्रेट मोड और 83.3 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है.

Advertisement

Idea का 93 रुपए का प्लान, अब होगी सबकी छुट्टी

माइक्रोमैक्स का यह नया फोन 16 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 64 जीबी तक का किया जा सकता है. फोन में 4जी VoLTE सपोर्ट है, इसके साथ वाई-फाई, एफएम रेडियो और 3.5mm हैडफ़ोन जैक भी है. इस फोन की बैटरी इसकी USP है, जो कि 5000mAh की है. कंपनी की मानें तो यह फोन 21 दिनों का स्टैंडबाय टाइम डे सकती है.

Advertisement

जानिए क्यों सेकंड्स में सोल्ड आउट हुआ नया 10.or D

इससे पहले माइक्रोमैक्स ने अपना स्मार्टफोन भारत 5 भी 5000 mAh की बैटरी के साथ पेश किया था, जो कि पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था. इस फोन की कीमत 5,555 रुपए रखी गई थी.

Best Mobiles in India

English Summary

Micromax Bharat 5 Plus goes official, know more about its price, specification and sale. Read more detail in Hindi.