4,399 रू. वाले Micromax Bharat Go 2,399 को रू में खरीदें


स्वदेशी स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Micromax Bharat Go लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गूगल के प्रोग्राम एंड्रॉइड गो एडिशन ओपरेटिंग सिस्टम के तहत लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन को पहली बार एमडब्ल्यूसी 2018 में पेश किया था।

Advertisement

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में 4,399 रुपए में पेश किया है। हालांकि कंपनी ने इस फोन को लिए टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एयरटेल माइक्रोमैक्स भारत गो स्मार्टफोन पर 2000 रुपए कैशबैक दे रहा है।

Advertisement

भारती एयरटेल

माइक्रोमैक्स भारत Go में स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। रैम की बात करें, तो ये 1 जीबी है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली-टी720 एमपी1 जीपीयू चिपसेट दिया है। फोन में इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए हैं। कीमत की तुलना में कंपनी ने इस फोन में औसत से भी बुरे फीचर्स दिए हैं। इस फोन को खरीदना बेस्ट डील नहीं कहा जा सकता है।

Advertisement

एंड्रायड गो एडिशन

एंड्रायड गो एडिशन लेटेस्ट एंड्रायड के लेटेस्ट रिलीज़ को ऑप्टिमाइज़ करता है और बजट और एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर स्मूथली काम करता है. इससे गूगल की ऐप्स कम स्पेस लेती हैं और इन फोन पर बेहतर तरीके से कम करती हैं. स्टोरेज के साथ ही यह फोन में कम से कम मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करती है. इसमें गूगल प्ले होगा जो कि खास कर बजट स्मार्टफोन के लिए बनाई गई ऐप के साथ आएगा. इस प्रोग्राम के साथ लेटेस्ट एंड्रायड Oreo उन स्मार्टफोन पर भी काम करेगा जिन पर 512MB की रैम के साथ आएंगे. इनमें स्लो बैंडविड्थ पर काम करने वाली कुछ ऐप्स भी होंगी, जिसमें Youtube Go, Google Go, Google Maps Go, Google Assistant Go और Files Go शामिल हैं.

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Micromax Bharat Go Android Go Smartphone Launched in India at rs 4,399.