7999 रुपए वाले इस फोन में है फेस अनलॉक फीचर व 5000mAh बैटरी


भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स गुरुवार को अपना लेटेस्ट हैंडसेट Bharat 5 Pro लॉन्च कर दिया है।माइक्रोमैक्स का ये बजट फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है, जो इस प्राइस कैटेगिरी में इस फोन को खास बनाता है।

Advertisement

दूसरे खास फीचर की बात करें, तो ये ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें इस फोन को पावर बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Advertisement

भारत 5 प्रो की कीमत-

माइक्रोमैक्स बजट स्मार्टफोन बनाने की वजह से ही अपने फैन्स के बीच पॉपुलर है और भारत 5 प्रो को भी माइक्रोमैक्स ने 7,999 रुपए में पेश किया है। कीमत की तुलना में कंपनी ने इस फोन में खास फीचर पेश किए हैं।

भारत 5 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया है। ये फोन फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ आता है, यानी इस फोन की स्क्रीन पर चेहरा दिखाकर अनलॉक किया जा सकता है। इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है।

Advertisement

मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए इस फोन में 3 GB रैम है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो ये 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Easy & Safe Data Transfer Between Android Phone To oneplus Phone

माइक्रोमैक्स के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 5 मेगापिक्सल का है। ये फोन एंड्रॉइड 7.0 नॉगट पर चलता है।

Advertisement

भारत 5 प्रो 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इस फोन की बैटरी 2 दिनों का बैटरी बैकअप देती है और 21 दिनों का स्टेंडबाय टाइम देती है।

ये फोन ओटीडी सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें इस फोन को पावर बैंक की तरह इस्तेमाल कर दूसरे डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है। ये फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी और दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है।

Best Mobiles in India

English Summary

Micromax has launched new smartphone Bharat 5 Pro at Rs 7,999. The new smartphone comes with the 5000mAh battery capacity and face unlock feature.