Motorola One Hyper हुआ लॉन्च, 64 MP बैक और 32 MP पॉप-अप फ्रंट कैमरा से लैस


साल 2019 में स्मार्टफोन कंपनियों ने कैमरा पर ख़ास फोकर किया और ज़्यादातर 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया। इसी क्रेज़ को देखते हुए मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट डिवाइस Motorola One Hyper लॉन्च किया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है जो कि एक पॉप-अप कैमरा है। चलिए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन में क्या कुछ ख़ास है-

Advertisement

एंड्रॉयड 10ओएस पर करता है रन

मोटोरोला ने Motorola One Hyper की कीमत 400 डॉलर (करीब 28,500 रुपये) रखी है। फोन की फुल एचडी+ 6.5 इंच की डिस्प्ले है जो कि IPS एलसीडी से लैस है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 675 प्रोसेसर से पावर्ड है और आउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होता है। Motorola One Hyper को फिलहाल एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो है 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक किया जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:-Motorola Razr 2019 की सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर, भारत में भी जल्द होगा लॉन्च

32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा

फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल है और वाइड-एंगल के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसमें सैमसंग 64MP ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन के फ्रंट मे 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। जो कि पॉप-अप मेकनिजम से लैस है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर में दिया गया है।

Advertisement

शानदार और दमदार बैटरी

कंपनी का दावा है कि यूज़र्स को बेहतरीन बैटरी बैकअप एक्सपीरियंस देने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 45W हायपर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि मोटोरोला के रिटेल बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर ही मौजूद है। इसीलिए 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के लिए यूजर्स को खुद से चार्जर खरीदना होगा। दावा है कि इस हैंडसेट को केवल सिंगल चार्ज में 38 घंटों तक चलाया जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Moto G8 Plus ख़ासियतें, कमियां और X फैक्टर

भारत में लॉन्चिंग

बता दें कि Motorola One Hyper को फिलहाल अमेरिका और ब्राजील में सेल के लिए एवेलेबल कराया गया है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। बता दें कि हाल में मोटोरोला ने इंडियन मार्केट में Moto E6s को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने पहली बार E सीरीज डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा देना शुरू किया है। अगर आप Motorola One Hyper से जुड़ी सारी डिटेल्स जानना चाहते हैं तो GIZBOT.HINDI से जुड़े रहिए।

Best Mobiles in India

English Summary

Motorola One Hyper has been launched, which has a primary sensor of 64 megapixels. It also has a 32 megapixel selfie camera, which is a pop-up camera. Let's know what is special in this new smartphone-