26 जनवरी से आपको मिलेगी फ्री रोमिंग


सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनल और बीएसएनएल 26 जनवरी से अपने उपभोक्‍ताओं के लिए फ्री रोमिंग सेवा शुरु करने जा रहे हैं जिसकी मदद से यूजर रोमिंग में भी मुफ्त कॉल कर सकेंगे। शुरुआत में एमटीएनएल दिल्‍ली और मुंबई में अपने उपभोक्‍ताओं को फ्री रोमिंग की सुविधा देगी। लेकिन इसके लिए यूजर को 1 रुपए प्रति दिन का शुल्‍क देना पड़ेगा।

Advertisement

पढ़ें: नोकिया के 10 फोन जिन पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है

Advertisement

बीएसएनएल और एमटीएनएल के अलावा कई दूसरी कंपनियां भी फ्री रामिंग की सुविधा दे रही हैं। लेकिन वे इसके लिए प्रति दिन 5 रुपए तक ले रहीं हैं। जहां एमटीएनएल दिल्‍ली और मुबंई में फ्री रोमिंग सेवा दे रही है वहीं बीएसएनलए इन दो शहरों को छोड़कर पूर देश में फ्री रोमिंग की सुविधा दे रही है। एमटीएनएल ग्राहकों को मुंबई से दिल्‍ली आने के लिए कोई भी शुल्‍क नहीं देना होगा। इस नई सेवा की घोषणा आधिकारिक तौर पर कपिल सिब्‍बल जल्‍द करेंगे।

Advertisement

पढ़ें: नोकिया के 10 फोन जिन पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है

पढ़ें: 2013 में लांच हुए टॉप 10 एचटीसी स्‍मार्टफोन

नाइजीरिया में एयरटेल बेचेगी 3100 करोड़ के मोबाइल टावर
एयटेल नाईजीरिया में अपने मोबाइल टावर को 3100 करोड़ रुपए में बेंच सकती है। जानकारों का कहना है कंपनी अपने कर्ज को चुकाने के लिए ये कदम उठा रही है। कंपनी पर सितंबर 2013 के आखिरी तक करीब 60,877 करोड़ रुपये का कर्ज था। वहीं 2012 से लेकर 2013 तक एयरटेल के कुल अफ्रीकी कारोबार में करीब 30 प्रतिशत तक की भागीदारी थी।

Advertisement
Best Mobiles in India