पाकिस्तानी हैकर ने मुंबई MTNL की वेबसाइट पर किया हमला


पाकिस्‍तान और भारत के बीच हमेशा से ही तनातनी रही है अब इंटरनेट पर भी इसका असर दिखने लगा है। शुक्रवार को मुंबई एमटीएनएल की वेबसाइट पर पाकिस्‍तानी हैकर ने हेमला कर दिया। एमटीएनएल की मानें तो ये हमला ऑस्‍ट्रेलिया से संचालन कर रहे एक संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी हैकर ने किया है।

Advertisement

मुंबई में एमटीएनएल के कुछ युजरों ने साइट न खुलने की शिकायत की है। हम आपको बता दें मुंबई में एमटीएनएल के करीब 80 लाख ग्राहक है। इस हैकिंग हमले से एमटीएनएल की कॉरपोरेट वेबसाइट पर कोई असर नहीं पड़ा है।

Advertisement

इस हमले में न सिर्फ मुंबई के ग्राहकों पर असल हुआ है बल्‍कि दिल्‍ली में भी कई ग्राहकों ने इसकी शिकायत की है। एमटीएनएल के एक प्रवक्‍ता के अनुसार हैक किए गए पेज पर पुराना डेटा की दिख रहा है।

नया डेटा देखने के लिए उसे बार-बार रीफ्रेश करने की जरूरत पड़ रही है। हैकर ने अपनी पहचान 'मिस्टरक्रीपी' के रूप में दी है, हैकर ने एमटीएनएल वेबसाइट के अलावा पुणे ट्रैफिक पुलिस और स्‍वयंसेवी समूह की वेबसाइट को हैक करने का भी दावा किया है।

Advertisement
Best Mobiles in India

Advertisement