Airtel TV ने पेश किया मल्टीपल टीवी कनेक्शन, जानिए क्या होगा खास


कुछ समय से हमारे ब्रॉडकास्ट में काफी बदलाव देखने को मिला है। हाल ही में ट्राई ने नए नियमों को पेश किया है। जिसके चलते अब ग्राहक केवल उसी चैनल्स का भुगतान करेंगे जिन्हें वह देखना चाहते हैं। उन्हें पूरा पैक खरीदने की जरुरत नहीं होगी। इसी के साथ DTH ऑपरेटर भी अपनी सर्विस में बदलाव कर रहे हैं।

Advertisement

बता दें, Tata Sky और D2h ने हाल में मल्टी TV पॉलिसी को पेश किया था, अब एयरटेल डिजिटल ने भी अपने मल्टीपल टीवी कनेक्शन चार्ज को पेश किया है। telecomtalk.info से पता चलता है कि ट्राई के नए नियमों के मुताबिक यूजर्स को दी जाने वाली छूट सिर्फ नेटवर्क कैपेसिटी फी (NCF) पर ही दी जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Airtel DTH यूजर्स आज रात तक अपने पसंदीदा चैनलों का करें चयन: TRAI

पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने अपने कंटेंट चार्ज में किसी भी तरह की छूट नहीं दी है। इस वजह से Airtel Digital TV सेम अकाउंट पर मल्टीपल कनेक्शन एक्टिवेट करने के लिए नेटवर्क कैपेसिटी फीस के रूप में लगभग 100 एसडी चैनलों के लिए 80 + टैक्स लेगा। इससे अलावा अगर यूजर्स 100 से ज्यादा चैनल्स को जोड़ना चाहते हैं तो उन्हें डिस्काउंट के बाद 128 रुपये का भुगतान करना होगा।

Advertisement

बता दें, 80 रुपये की नेटवर्क कैपेसिटी फीस के बजाए अब यूजर्स को 59 रुपये चुकाने होंगे। ये अमाउंट 128 रुपये में शामिल होगा। मल्टीपल कनेक्शन में 59 रुपये की नेटवर्क कैपेसिटी फीस भरने के बाद यूजप्स अनलिमिटेड चैनल्स को ऐड कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए यूजर्स को 59 रुपये की फ्लैट नेटवर्क कैपेसिटी फीस भरनी होगी। कुछ समय पहले ही स्टार इंडिया ने भी चार नए मूवी चैनल पेश किए हैं।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Tata Sky and D2h had recently introduced the Multi-TV policy, now Airtel Digital has also introduced its multiple TV connection charge. telecomtalk.info shows that according to the TRAI rules, exemption to the users will be given only on Network Capacity Fee (NCF).