Amazon Great Indian Sale में OnePlus Smart TV पर भरपूर कैशबैक, डिस्काउंट और ऑफर्स


अमेज़न कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रेट इंडियन सेल का आयोजन किया हुआ है। इस सेल की शुरुआत 19 जनवरी से हुई है और 22 जनवरी तक चलेगी। आज इस सेल का दूसरा दिन है। इस सेल के बारे में हमने आपको बताया था कि इसमें कितने और क्या-क्या खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं। हालांकि अमेज़न कंपनी की इस सेल में 100 से ज्यादा कैटेगरी के 20 करोड़ से भी ज्यादा प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिया जा रहा है।

Advertisement


अगर आप एक स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल एक अच्छा मौका है। इस सेल में स्मार्ट टीवी पर भी अच्छा-खासा डिस्काउंट और ऑफर्स दिया जा रहा है। अलग-अलग कंपनियों के स्मार्ट टीवी पर तो डिस्काउंट और ऑफर्स दिया जा ही रहा है।

उनके अलावा वनप्लस के स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले वनप्लस कंपनी ने अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था, जिसके दो वेरिएंट थे। पहला वेरिएंट OnePlus TV Q1 और दूसरा OnePlus TV Q1 Pro था।

Advertisement

10-15 हजार रुपए का कैशबैक

अमेज़न कंपनी ने दोनों टीवी पर काफी बड़ा कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन दोनों टीवी पर यूज़र्स को क्रमश: 10,000 और 15,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। यानि कि OnePlus TV Q1 को खरीदने पर 10,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है और OnePlus TV Q1 Pro को खरीदने पर 15,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। आपको बता दें कि ये कैशबैक अमेज़न पे के कैश बैलेंस में मिल रही है।

इतना ही नहीं, इन दोनों स्मार्टफोन टीवी में 8,980 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप एसबीआई के कार्ड से इस वनप्लस स्मार्ट टीवी को खरीदने के लिए पेमेंट करेंगे तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट अतिरिक्त मिलेगा। हालांकि इस इंस्टेंट डिस्काउंट की अधिकतम सीमा 1,500 रुपए है जो इस वक्त अमेज़न के सभी प्रॉडक्ट के लिए है। इन सभी के अलावा इस टीवी को खरीदने वाले यूज़र्स को नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इस सेल के दौरान कंपनी टीवी पैनल पर एक साल की एक्सट्रा वॉरंटी भी ऑफर के रूप में दे रही है।

25,500 रुपए तक का फायदा

इस तरह से अगर आप ऊपर लिखे सभी तरीकों का उपयोग करके वनप्लस के इन दोनों स्मार्ट टीवी को खरीदेंगे तो आपको ये टीवी काफी सस्ते पड़ेंगे। इन दोनों टीवी की कीमत को सभी डिस्काउंट, कैशबैक और ऑफर्स के साथ हिसाब लगाएं OnePlus TV Q1 की कीमत ₹ 69,899 है लेकिन ये आपको स्मार्ट टीवी ₹ 49,419 रुपए में भी मिल सकता है। हालांकि इसके लिए एक्सचेंज ऑफर का भी पूरा इस्तेमाल करना होगा।

वहीं अगर आप OnePlus TV Q1 Pro को इस सेल के दौरान खरीदेंगे तो इसकी असल कीमत ₹ 99,899 लेकिन इसे यूज़र्स 74,399 रुपए में भी खरीद सकते हैं। इस तरह से इस स्मार्ट टीवी को अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के दौरान खरीदने पर कुल 25,500 का फायदा हो सकता है। अब आइए आपको वनप्लस के इन दोनों स्मार्ट टीवी के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं।

OnePlus के इन दोनों स्मार्ट टीवी में अंतर

इन दोनों स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो लगभग दोनों के फीचर्स समान है। इन दोनों टीवी में सिर्फ एक अंतर साउंड आउटपुट का है। इन दोनों टीवी से निकलने वाली आवाज में आपको अंतर समझ आएगा। हालांकि स्मार्ट टीवी या किसी साधारण टीवी में भी साउंड की वजह से काफी क्वालिटी का अंतर हो जाता है।

Amazon Great Indian Sale 2020 के बारे में पढ़ें

वनप्लस के स्मार्ट टीवी OnePlus Q1 में 50W के 4 इन-बिल्ट सराउंड साउंड स्पीकर्स दिए हुए हैं। वहीं OnePlus Q1 Pro 50W के 8 स्लाइडिंग स्टीरियो स्पीकर्स दिए हुए हैं, जो इस फोन की क्वालिटी को काफी खास बनाता है। इस टीवी में खास सिस्टम है। इस टीवी को ऑन करते ही इसके पीछे एक साउंडबार स्लाइड करने नीचे की तरफ आ जाता है। इस वजह से इस टीवी की साउंड क्वालिटी आपको काफी खास लगेगी। हालांकि इसके अलावा इन दोनों टीवी में कोई खास अंतर नहीं है।

दोनों स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशंस

इन दोनों स्मार्ट टीवी में 55 इंच की QLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इन दोनों टीवी का डिजाइन भी लगभग एक जैसा ही है। दोनों टीवी में बेजल लैस डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों टीवी का बैक डिजाइन भी काफी शानदार है क्योंकि इसमें कार्बन पैटर्न वाली बेहतरीन फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में Dolby Vision और Dolby Atmo जैसे फीचर्स के साथ De-Contour हाई डायनामिक कॉन्ट्रास्ट सुपर रेजोल्यूशन, नॉइस कैंसिलेशन और Gamma Color Magic MEMC जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Flipkart Republic Day Sale 2020 के बारे में भी पढ़ें और जानें

इसके अलावा इस टीवी के लॉन्च होने से पहले ही हमने आपको बताया था कि वनप्लस कंपनी का ये स्मार्ट टीवी गूगल फीचर्स के साथ आएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने गूगल कंपनी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत कंपनी एंड्रॉयड की सुविधा अपने दर्शकों को देगी। कंपनी ने दावा किया है इसके जरिए यूज़र्स को बढ़िया स्मार्ट टीवी का अनुभव मिलेगा। इस टीवी में गूगल एसिसटेंट के साथ प्ले स्टोर, यूट्यूब और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की भी सुविधा उपलब्ध है।

OnePlus Smart TV के कुछ स्पेशल फीचर्स

इसके अलावा इन दोनों स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट वॉल्युम कंट्रोल, Wi-Fi शेयरिंग, स्क्रीनशॉट, OnePlus TypeSync, क्विक ऐप स्विच,ट्रैकपैड कंट्रोल, ब्लूटूथ स्टीरियो और OxygenPlay दिया है। इसके अलावा कंपनी ने हर स्मार्ट टीवी की तरह इस टीवी के साथ भी एक रिमोट दिया है लेकिन वो आम टीवी रिमोट से काफी अलग है।

इसे आप स्मार्ट रिमोट भी कह सकते हैं। इस रिमोट में सेल यानि बैटरी डालने की भी कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस रिमोट में इन-बिल्ट रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। इस रिमोट में यूज़र्स को प्ले स्टोर के ऐप्स, गूगल एसिसटेंट और यूट्यूब जैसी चीजों का डायरेक्ट एक्सेस मिलता है।

Best Mobiles in India

English Summary

If you are planning to buy a smart TV, then Amazon Great Indian Sale is a good opportunity for you. In this cell, considerable discounts and offers are also being given on smart TVs. Discounts and offers are being given on smart TVs of different companies. Apart from them, discounts are also being given on OnePlus' Smart TV.