पेटीएम में सितंबर से शुरू होगी वीडियो सर्विस, पेटीएम में देख पाएंगे वीडियो, न्यूज़ और लाइव टीवी


पेटीएम कंपनी अब अपने यूज़र्स को वीडियो कंटेंट भी मुहैया कराने जा रही है। जी हां आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा है। ऑनलाइन पेटीएम में क्रांति लाने के बाद अब पेटीएम कंपनी वीडियो सर्विस भी शुरू करने जा रही है। पेटीएम कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि सितंबर महीने से पेटीएम अपने वीडियो सर्विस की शुरुआत करेगी।

Advertisement

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम कंपनी के वाइस-प्रसिडेंट दीपक एबॉट का कहना है कि पेटीएम के पास फिलहाल 27 मिलियन यूज़र्स हैं जिसे बढ़ाकर 60 से 70 मिलियन यानि 6-7 करोड़ करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पेटीएम का लक्ष्य अपने इस वीडियो कंटेंट के जरिए यूज़र्स बेस को बढ़ाना है। ये वीडियो कंटेंट बिल्कुल अमेजन जैसा होगा।

Advertisement

पेटीएम में वीडियो सर्विस

इसके बारे में हम आपको कुछ बताते हैं कि पेटीएम किन-किन चीजों की शुरुआत करने जा रही है। इसमें सबसे बड़ा पेटीएम का वीडियो सर्विस है। इसे अगले महीने यानि सितंबर में ही लॉन्च किया जाएगा। इसके जरिए यूज़र्स पेटीएम ऐप में ही वीडियो कंटेंटे जैसे न्यूज़, शॉर्ट वीडियो और लाइव टीवी देख पाएंगे। इस सर्विस के शुरू होने के बाद वाकई यूज़र्स के बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- रियलमी डेज़ सेल आज से हुई शुरू, कई स्मार्टफोन्स पर काफी डिस्काउंट

इसके अलावा ईटी रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम कंपनी चीन की स्मार्टफोन कंपनियों के साथ साझेदारी करने जा रही है। जिसमें वीवो, ओप्पो, शाओमी जैसी कई कंपनियां शामिल होगी। इस पार्टनरशिप के बाद यूज़र्स को इन चाइनीज कंपनियों के स्मार्टफोन में पहले से ही पेटीएम एप इंस्टॉल मिलेगा। उन्हें फोन खरीदने के बाद गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisement

सरकारी बिल का भी होगा भुगतान

इसके अलावा कंपनी अपने पेमेंट विकल्पों को भी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। अब कंपनी अपने पेटीएम पेमेंट में सरकारी विभागों को भी जोड़ने की प्लानिंग कर रही है। उसके बाद यूज़र्स सरकारी बिल जैसे फोन का बिल, बिजली बिल, ट्रैफिक फाइन जैसे सरकारी बिल का भुगतान भी कर पाएंगे। ट्रैफिक फाइन

इसके अलावा Paytm अपने पेमेंट ऑप्शन को भी बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी अपने पेमेंट पोर्टल में सरकारी डिपार्टमेंस को भी जोड़ने की प्लानिंग कर रही है, जिससे यूजर्स Paytm के जरिए म्युनिसिपल टैक्स, ट्रैफिक फाइन आदि का भुगतान कर सकेंगे। ट्रैफिक फाइन का ऑनलाइन भुगतान करने से ट्रैफिक में होने वाली घूषकोरी से भी निजात मिल पाएगी।

Best Mobiles in India

English Summary

The Paytm company is now going to provide video content to its users as well. Yes, you have read it perfectly. After revolutionizing online Paytm, now Paytm company is also going to start video service. Giving this information, a senior official of the Paytm company said in a media report that Paytm will launch its video service from September.