Poco F2: क्या इस साल लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन...?


Xiaomi की Poco सीरीज काफी फेमस सीरीज है, हालांकि कंपनी ने अभी इस सीरीज में Poco F1 स्मार्टफोन को ही लॉन्च किया है। खबर आ रही थी कि कंपनी अपनी इस सीरीज को बदं करने वाली है लेकिन इस बात पर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisement

Xiaomi के ट्रेडमार्क डॉक्युमेंट के लीक होने के बाद यह बात लगभग कंफर्म हो गई है कि Poco लाइनअप बंद नहीं हुई है। Poco F1 के बाद कंपनी अपना Poco F2 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। बता दें, शाओमी ने एक ट्रेडमार्क फाइल किया है, जिसमें Poco F2 नाम देखा गया है। इससे पता चलता है कि कपनी अपने Poco F2 स्मार्टफोन पर काम कर रही है या करने जा रही है।

Advertisement

Poco F2 स्मार्टफोन

शाओमी अपने Poco F2 हैंडसेट को 2020 में लॉन्च कर सकती है जिसे ग्लोबली Pocophone F2 के नाम से जाना जा सकता है। पिछले साल नवंबर में Xiaomi के एक स्मार्टफोन को 3C ने सर्टफाई किया था, जिसे M1912G7BE/C मॉडल नंबर के साथ देखा गया था।

फोन में 27W फास्ट चार्जिंग फीचर भी पेश किया गया था। Poco के ग्लोबल हेड Alvin Tse ने ट्वीट के जरिए Poco F2 हैंडसेट को 2020 में लॉन्च करने को लेकर संकेत दिया था। हालांकि कुछ समय बाद ही Alvin Tse के ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Mi A2 में आया Android 10 अपडेट, जानिए कैसे करें अपडेट...!

ऐसे में देखना होगा कि क्या कंपनी Poco F2 को इस साल लॉन्च करती है या नहीं। Poco कंपनी अपने Poco F2 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर को पेश करेगी। Poco F2 एंड्रॉयड पाई 9.0 को सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन में काफी सारें फीचर्स को ऐड किया गया है।

Advertisement

Geekbench के मुताबित फोन में 6 जीबी रैम दिया जाएगा। साथ ही 8 जीबी रैम वेरियंट भी मौजूद होगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ने सिंगल कोर में 2,321 और मल्टिकोर में 7,564 स्कोर पेश किया जाएगा। वहीं फोन में 6.18 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।

फोन में 4000 mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी के पुराने Poco F1 स्मार्टफोन की बात की जाए तो कंपनी ने स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो के साथ लॉन्च किया था। जिसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो कंपनी ने हैंडसेट के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जो काफी बेहतर सेल्फी खिंचने में मदद करता है।

Advertisement

Poco F1 स्मार्टफोन

कंपनी ने अपना पहला फोन Poco F1 2018 में लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने इस फोन को अफॉर्डेबल कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया था। Poco F1 स्मार्टफोन को Snapdragon 845 SoC के साथ पेश किया गया था, जो Snapdragon 845 SoC के साथ आने वाला अबतक का सबसे सस्ता फोन है। आप Poco F1 हैंडसेट को Flipkart के जरिए मात्र 14,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Oppo F9 Pro या Poco F1, किस पर पैसे खर्च करना चाहेंगे आप

पोको एफ 1 को तीन अलग अलग कीमतों के साथ तीन वेरियंट्स में पेश किया गया है। जिनमें 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज, 6जीबी/128जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज हैं। स्मार्टफोन में 6.18 इंच फुलएचडी है जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2246 पिक्सल है जो कि आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले नॉच के साथ पेश की गई है। स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जो 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल है। वहीं सेल्फी के लिए एआई मोड के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

लिक्विडकूल तकनीक से लैस ये स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9.6 पर रन करेगा। बता दें कि ये मीयूआई का स्पीड-ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच है जो 18 वाट के चार्जिंग सपॉर्ट से लैस है वहीं ये क्विक चार्ज 3 भी सपॉर्ट करती है।

Best Mobiles in India

English Summary

After the leak of Xiaomi's trademark document, it has almost become confirmed that the Poco lineup is not closed. After Poco F1, the company can launch its Poco F2 smartphone. Let us know, Xiaomi has filed a trademark, in which the name Poco F2 has been seen. This shows that this phone will now be launched soon.