Realme 5 और Realme 5 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा, डिजाइन, प्रोसेसर, प्राइस बिक्री और सबकुछ


Realme कंपनी ने अपना एक नया रियलमी 5 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme 5 और Realme 5 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन के साथ कुछ दूसरे प्रॉडक्ट को भी लॉन्च किया है। इसमें Realme Ear buds 2, Realme Toto Bag और Realme 5 के लिए एक स्पेशल कवर भी लॉन्च किया है।

Advertisement

Realme 5 और Realme 5 Pro हुआ लॉन्च

हम आपको इस आर्टिकल में सबसे पहले Realme 5 Pro और Realme 5 के बारे में बताते हैं। इसमें हम सबसे पहले Realme 5 Pro की बात करते हैं। इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इस फोन की डिस्प्ले ड्यूड्रॉप डिस्प्ले है। इस फोन के स्क्रीन बॉडी रेशियो की बात करें तो वो 90.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है।

Advertisement

Realme 5 Pro का कैमरा सेटअप

इसके अलावा इस फोन में सबसे खास चीज इसका कैमरा सेटअप और कैमरा क्वालिटी है। इस फोन में 4 कैमरों का शानदार सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्स्ल का है। यह सेंसर IMX586 का है, जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं इसका दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.25 है।

Advertisement

इसका तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। इस फोन का तीसरा सेंसर पोरट्रेट के लिए खासतौर पर दिया गया है। वहीं इसका चौथा सेंसर अल्ट्रा मेकरो के लिए है जो 2 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसके अलावा इस फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। जिसमें Sony IMX471 सेंसर का यूज़ किया गया है। इसके फ्रंट कैमरा का अपर्चर f/2.0 है।

Advertisement

Realme 5 Pro का प्रोसेसर और बैटरी

इस फोन के प्रोसेसर पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने Snapdragon 712 with AIE प्रोसेसर शामिल किया है। इसमें Hyperboost 2.0 का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी वजह से इस फोन का सिस्टम, गेमिंग और एप्स काफी तेजी से चलेंगे। इस फोन में कंपनी ने ColorOS 6 का सपोर्ट भी दिया है।

इस फोन में VOOC 3.0 चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है दो 20W के टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिर्फ 80 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी ने इस फोन में 4035 एमएएच की बैटरी दी है।

Advertisement

Realme 5 Pro का नया क्रिस्टल डिजाइन

इस फोन में एक शानदार नया क्रिस्टल डिजाइन भी दिया गया है। जिसकी वजह से इस फोन को देखने का मजा ही दोगुना हो जाता है। इसके डिजाइन के लिए कंपनी ने इस फोन में Nano Halographic color का इस्तेमाल किया है। इस फोन को कंपनी ने दो शानदार Crystal Green और Sparkling Blue कलर वेरिएंट में पेश किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Realme X: जानिए सभी फीचर्स, स्पपेसिफिकेशंस, कीमत और बिक्री की जानकारी

अब इस फोन के वेरिएंट और कलर की बात करें तो इसे कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट का है, जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट वाला है, जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। वहीं इसका तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है।

Realme 5 Pro: वेरिएंट्स और कीमत

इस फोन की बिक्री की बात करें तो इसे कंपनी फ्लैश सेल के जरिए पेश करेगी और इसका पहली फ्लैश सेल 4 सितंबर को फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिसियल वेबसाइट पर होगी। इस फोन के साथ कंपनी ने कुछ ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिसके बारे में आपको जल्द ही बताएंगे। इन सभी ख़बरों के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ बने रहिए।

Best Mobiles in India

English Summary

Realme company has launched a new Realme 5 series. In this series, the company has launched two smartphones Realme 5 and Realme 5 Pro. The company has also launched some other products with both of these smartphones. It has also launched a special cover for Realme Ear buds 2, Realme Toto Bag and Realme 5.