Realme 5 सीरीज के साथ लॉन्च होगा Realme Earbuds 2.0


रियलमी कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज का नाम Realme 5 है, जिसकी चर्चा आजकल सबसे ज्यादा की जा रही है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 20 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। अब ख़बर आई है कि कंपनी अपने इन दो नए स्मार्टफोन के साथ अपना एक नया ईयरफोन भी लॉन्च करेगी, जिसका नाम Realme buds 2.0 होगा।

Advertisement

आपको बता दें कि कंपनी ने पहले भी अपना एक ईयरफोन Realme buds लॉन्च किया था। उसकी कीमत कंपनी ने 499 रुपए रखी थी। अब कंपनी ने अपने इस नए ईयरफोन Realme Buds 2.0 को लॉन्च करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए ईयरफोन को पुराने ईयरफोन से थोड़ा अपग्रेड कर सकती है।

Advertisement

ट्विटर पर इस ईयरफोन की एक पिक्चर शेयर की गई है और इसके लॉन्च के बारे में जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि रियलमी कंपनी के दो नए फोन की काफी चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि कंपनी पहली बार 10,000 रुपए से भी कम कीमत में 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।

Advertisement

Realme 5 सीरीज की स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं। फ्लिपकार्ट पर जारी किए गए माइक्रोसाइट के मुताबिक रियलमी 5 प्रो में 119 डिग्री वाइड एंगल लेंस वाला भी एक कैमरा सेंसर होगा। इसके अलावा एक सेंसर 4CM फोकस सुपर मैक्रो लेंस और एक पोर्ट्रेट लेंस भी होगा। फोन के बैटरी के बारे में बताया गया है कि 30 मिनट चार्ज करने पर 55% बैटरी चार्ज हो जाएगी। इसमें VOOC Flash Charge 3.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी होगा।

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर जारी माइक्रोसाइट के मुताबिक इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दिए जाने के बारे में कहा गया है। इसके अलावा इसमें फोन के प्रोसेसर के बारे में भी बात की गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होगा जो कि बेस्ट-इन सेगमेंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा।

यह भी पढ़ें:- 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में वनप्लस कंपनी: रिपोर्ट

इस माइक्रोसाइट में रियलमी 5 प्रो के बारे में भी बताया गया है कि उसमें काफी तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें सबसे अच्छा मिडरेंज चिपसेट स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा इसका कैमरा सेटअप और क्वालिटी रियलमी 5 से भी ज्यादा शानदार होगी।

यूज़र्स को भी इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार है। यूज़र्स 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन देखने और खरीदने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानने के लिए भी काफी उत्साहित है। हालांकि अभी तक Realme 5 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है लेकिन 91mobile की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए से शुरू हो सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- 21 अगस्त को लॉन्च होगा Xiaomi Mi A3, 48MP के ट्रिपल कैमरों से होगा लैस

इसका मतलब Realme 5 के बेस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यूज़र्स को यह स्मार्टफोन काफी पसंद आ सकता है क्योंकि उन्हें सिर्फ 8999 रुपए की कीमत में ही क्वॉड यानि 4 कैमरों के सेटअप वाला कैमरा स्मार्टफोन मिलेगा। इसके अलावा इस कंपनी अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंधि शाओमी को भी टक्कर दे पाएगी। आपको बता दें कि शाओमी कंपनी भी ठीक अगले दिन यानि 21 अगस्त को Mi A3 स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।

Best Mobiles in India

English Summary

Realme company is going to launch a new smartphone series of its own. The name of this series is Realme 5, which is being discussed the most today. The company is going to launch this smartphone on 20 August. Now the news has come that the company will also launch a new earphone with these two new smartphones, which will be named Realme buds 2.0.