Realme Narzo 20 Pro: लॉन्च से पहले जानिए लीक और संभावित कैमरा, डिजाइन, बैटरी और प्रोसेसर


Realme Narzo 20 स्मार्टफोन सीरीज के बारे में आपने सुना ही होगा। इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाना है। रियलमी कंपनी की इस नई नारज़ो सीरीज के स्मार्टफोन्स ने भारतीय यूज़र्स को काफी आकर्षित किया है। इस वजह से अब यूज़र्स अगली नारज़ो सीरीज का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं।

Advertisement

21 सितंबर को लॉन्च होगी नई सीरीज

अब अगली नारज़ो सीरज में रियलमी कंपनी अपने 3 नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। इन तीन स्मार्टफोन में से पहला स्मार्टफोन Realme Narzo 20, Realme Narzo 20A और Realme Narzo 20 Pro होगा। इन तीनों स्मार्टफोन्स के बारे में अब कुछ बातें सामने आ रही है। इन तीनों फोन की लॉन्चिंग 21 सितंबर को एक लॉन्च इवेंट के जरिए की जाएगी। हम आपको इस आर्टिकल में Realme Narzo 20 Pro के कुछ संभावित फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement
Realme Narzo 20 Pro

इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें कंपनी 6.5 इंच की फुल एचडी + डिस्प्ले दे सकती है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो भी 90.5% है।

इस फोन का प्रोसेसर

इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इसमें MediaTek Helio G95 चिपसेट को प्रोसेसर के रूप में शामिल कर सकती है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी 2 रैम वेरिएंट भी देगी। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम वाला होगा और दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम वाला होगा। इसके अलावाा इस फोन में कंपनी दो स्टोरेज वेरिएंट भी देगी। हमारे ख्याल से 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट के साथ कंपनी 64 जीबी स्टोरेज दे सकती है। वहीं 8 जीही रैम वाले वेरिएंट के साथ कंपनी 128 जीबी स्टोरेज दे सकती है। इस फोन को कंपनी दो रंगों में पेश कर सकती है। इस फोन का पहला कलर Black Ninja होगा और दूसरा कलर White Knight होगा।

इस फोन कैमरा सेटअप

Realme Narzo 20 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में कंपनी क्वॉड कैमरा सेटअप दे सकती है। इस फोन के पिछले कैमरों में पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है। वहीं इस फोन का तीसरा कैमरा सेंसर

मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और चौथा कैमरा सेंसर भी 2 मेगापिक्सल के ब्लैक एंड व्हाइट पोर्टेड लेंस के साथ आ सकता है। इन सभी के अलावा इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दे सकती है।

इस फोन की बैटरी

इन सभी फीचर्स के अलावा इस फोन के बैटरी सेटअप की बात करें तो वो भी काफी पॉवरफुल होने की उम्मीद की जा रही है। टिप्सटर का मानना है कि इस फोन में कंपनी 4,500 एमएएच की एक दमदार बैटरी दे सकती है। इस फोन की बैटरी को कंपनी 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा लेकिन वो सेंसर पिछले हिस्से में ना होकर साइड में होगा। इस फोन के साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

Best Mobiles in India

English Summary

The launch of Realme Narzo 20 Series will be done through a launch event on 21 September. We tell you about some possible features of Realme Narzo 20 Pro in this article. Talking about this smartphone, the company can give a 6.5-inch full HD + display in it. This may include the MediaTek Helio G95 chipset as a processor.