Realme U1 ला रहा नया अपडेट, फिंगरप्रिंट सेंसर से होगी फोटो क्लिक


स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपिरियंस दिया जा सके। हाल ही में रियलमी के CEO Madhav Sheth ने घोषणा की थी कि रियलमी U1 को जल्द ही बैच में एक अपडेट दी जाएगी।

Advertisement

इस नए अपडेट से यूजर्स मात्र फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से तस्वीरों को क्लिक कर सकेंगे। Sheth ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस अपडेट को कंफर्म कर दिया है। कल यानी 27 जनवरी को Sheth के द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट के मुताबिक, डिवाइस को यह अपडेट मिलनी शुरू हो गई है।

Advertisement

नए अपडेट की खास बात

ColorOS के इस नए अपडेट से Realme U1 के लिए लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच लाया जा रहा है। बता दें, यह अपडेट फर्मवेयर वर्जन RMX1831EX_A.05 के साथ आता है। कुछ समय पहले ही Realme फोरम में बताया गया था कि यह OTA अपडेट बैच में रोल-आउट की जाएगी। इस अपडेट को सबसे पहले कुछ ही यूजर्स के लिए पेश कराया जाएगा। जिसके बाद यह अपडेट बड़े पैमाने पर सभी यूजर्स के लिए रोल-आउट होगी।

Advertisement

Realme U1 भारत में हुआ लॉन्च, बेहतरीन प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स से लैस

वैसे तो ट्वीट में अपडेट के बदलावों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं पता चलती है। हालांकि पिछले हफ्ते सामने आए चेंजलॉग के मुताबिक, इस अपडेट की सबसे विशेषता फिंगरप्रिंट से फोटो क्लिक करना है। कंपनी ने स्मार्टफोन में दिए गए अपडेट में काफी सुधार भी किए हैं। फोन के सेल्फी कैमरा में HDR को और बेहतर किया गया है। साथ ही साथ पोट्रेट मोड में स्किन टोन को बेहतर किया जाएगा।

Advertisement

Best Mobiles in India

English Summary

Reality CEO Madhav Sheth announced that the Reality U1 will soon be given an update in the batch. With this new update, users will be able to click on the photos with the help of fingerprint sensor. Sheth has confirmed this update through his twitter account. Let us explain this in detail.