Redmi 8 और Note 8 की आज होगी सेल, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स और कैशबैक


शाओमी कंपनी के दो स्मार्टफोन को आज बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इनमें पहला स्मार्टफोन Redmi 8 और दूसरा Redmi Note 8 है। इनमें से Redmi Note 8 स्मार्टफोन को आज अमेज़न पर शाओमी के ई-स्टोर mi.com पर अब से कुछ देर बाद दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

वहीं Redmi 8 को फ्लिपकार्ट पर 12 बजे से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा अगर आप Redmi Note 8 Pro को खरीदना चाहते हैं तो आप कल यानि 11 दिसंबर को खरीद सकते हैं। Redmi Note 8 Pro की बिक्री कल की जाएगी।

Advertisement

Redmi Note 8 की बात करें तो इस फोन को अमेज़न पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Redmi 8 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है जबकि असल में इसकी कीमत 8,999 रुपए है। इस फोन को बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी और वहां से एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।

Advertisement

Redmi 8 की जानकारी

Redmi 8 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट 2GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹7999 है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹8999 है। इस फोन को कंपनी में तीन कलर ऑप्शन में भी पेश किया है जिसमें से एक ऑप्शन रूबी रेड दूसरा सफायर ब्लू और तीसरा ब्लैक में लॉन्च किया गया है।

Advertisement

कैमरा और बैटरी

इस फोन की कुछ खास स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो यह स्मार्टफोन रेडमी 8 रेडमी 7 को ही रिप्लेस कर रहा है। इस नए स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो की फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन के फ्रंट में एक वाटर नॉच डिस्प्ले है, इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Advertisement

पढ़ें:- Voda-Idea वालों के लिए खुशख़बरी, पढ़िए और जानिए पूरी बात

इस फोन के बैक कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन के प्रोसेसर पर कॉल करें तो इसमें कंपनी ने ऑक्टा कोर Snapdragon 439 SoC चिपसेट दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग और USB Type-C पोर्ट दिया है।

Advertisement

Redmi Note 8 की जानकारी

Redmi Note 8 के कीमत पर गौर करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, इसकी कीमत 12,999 रुपए है। इस फोन को आप ब्लू, मूनेपट्यूननलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- सावधान- 13 लाख रूपए के शाओमी के डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स बरामद, ऐसे करें पहचान

इस फोन में कंपनी ने 6.3 इंच की एक बढ़िया और वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी है। यह एक नॉच स्टाइल डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन के दोनों तरफ यानि फ्रंट और बैक में कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी है। यह स्मार्टफोन 90% स्क्रीन-टू-बॉटी रेशियो के साथ आता है। इस फोन के प्रोसेसर पर गौर करें तो कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 665 SoC दिया है।

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ आता है जबकि चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का एक कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन में कंपनी एक फिज़िकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

Best Mobiles in India

English Summary

Two smartphones of the Xiaomi company will be offered for sale today. Among these, the first smartphone is Redmi 8 and the second Redmi Note 8. Of these, the Redmi Note 8 smartphone will be made available for sale on Xiaomi's e-store mi.com on Amazon sometime later today from 12 noon.