Redmi Note 5 Pro को मिला नवंबर सिक्योरिटी पैच अपडेट


शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है। ये अपडेट नवंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आप शो होगा। अगर आप रेडमी नोट 5 प्रो यूज़र हैं तो आपको याद होगा कि पिछले महीने भी इस फोन्स को MIUI 11 Update मिला था। जिसके बाद कई फीचर्स में बदलाव हुआ था।

Advertisement

नवंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच अपडेट

शाओमी ने रेडमी नोट 5 प्रो के लिए जो सिक्योरिटी पैच अपडेट किया है वो काफी दमदार है। रेडमी यूज़र्स को अपडेट मिलने के बाद उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। बता दें कि नवंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच अपडेट का वर्जन नंबर MIUI 11.0.3.0.PEIMIXM से एवलेबल है। वहीं, फाइल 544 एमबी साइज़ की है। शाओमी ने भी नए रोलआउट किए सिक्योरिटी पैच के बारे में कंफर्म कर दिया है।

Advertisement

MIUI 11 अपडेट के बाद ये हुए बदलाव

पिछले महीने जारी किए गए MIUI 11 अपडेट के बाद फोन में काफी बदलाव देखने के मिले। अब आप गेम टर्बो में अतिरिक्त मैन्यू को खोलने के लिए कंटीन्यूअस स्वाइप कर सकते हैं। गेम टर्बो के लिए होम स्क्रीन पर शॉर्टकट भी बनाया गया है। इसके अलावा इस अपडेट के आने से आप ऑटोप्ले और गेम टर्बो में दो सिम कार्ड के बीच इंटरनेट कनेक्टिविटी को स्विच कर सकते हैं। वहीं, अब ऑटो ब्राइटनेस को खुद ब खुद टर्न ऑफ, रीडिंग मोड और स्क्रीनशॉट जेसचर्स को भी स्मार्टफोन का पार्ट बनाया गया है।

Advertisement

इस सेटिंग को सेट करने का तरीका

अगर आपको ऑटो अपडेट नहीं मिला है तो आप अपने रेडमी नोट 5 प्रो की Settings > About phone > System update में जाकर भी अपडेट को चेक कर सकते हैं। ख़ास बात ये है कि रेडमी नोट 5 प्रो शाओमी ब्रांड का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें नवंबर सिक्योरिटी पैच के साथ जारी हुआ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi Note 7S और Note 7 Pro में दिया गया नया अपडेट, जानिए क्या होगा बदलाव

लेकिन अब बात आती है कि अगर आपको अभी तक सेटिंग्स में अपेडट नहीं मिली है तो क्या करें? तो ऐसे में आपके पास इंतज़ार करने के लिए कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है क्योंकि Xiaomi ने डाउनलोड लिंक नहीं दिया है। आप रेगुलर अपने फोन की सेटिंग्स को चेक करते रहे और अपडेट मिलने के बाद फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करें और कम से कम बैटरी को 50 फीसदी चार्ज रखें।

Advertisement

Best Mobiles in India

English Summary

The company has released a software update for Xiaomi Redmi Note 5 Pro. These updates will show you with the November Android Security Patch. If you are a Redmi Note 5 Pro user then you will remember that last month also this phone received MIUI 11 update. After which many features were changed.