Samsung Galaxy Tab Active 2 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन


सैमसंग कंपनी अपने नए डिवाइस पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी M सीरीज के चलते दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी अपनी A सीरीज को बढ़ाने का विचार कर रही है। इन सबके बीच सैमसंग ने भारत में अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियों को बढ़ाते हुए न्यू रगेड टैबलेट Galaxy Tab Active 2 को पेश किया है।

Advertisement

इस टैब को मिलेट्री ग्रेड MIL-STD-840G सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया है। टैबलेट रगेड डिजाइन और इनोवेटिव फीचर्स के साथ आता है। जो इसे दमदार बनाता है। फीचर्स की बात करें तो टैबलेट में रिप्लेसेबल बैटरी और पोगो पिन कनेक्टर दिया गया है। कंपनी ने अपने टैबलेट को S Pen stylus के साथ लॉन्च किया है। जो इसके इस्तेमाल को आसान बनाता है। बता दें, कंपनी का नया Galaxy Tab Active 2 फेस रिक्गनाइजेशन के लिए बायोमीट्रिक ऑथेन्टिकेशन का इस्तेमाल करता है। इसी के साथ टैबलेट Knox सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म के साथ आता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S10+ का एक हैंड्स ऑन वीडियो हुआ लीक, जानें क्या होगा खास

Samsung Galaxy Tab Active 2: कीमत, स्पेसिफिकेशंस

नए टैबलेट की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे भारत में 50,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस टैबलेट की बिक्री मिड मार्च से शुरू हो जाएगी। टैबलेट में 8-inch की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 1280×800 पिक्सल्स का है। टैबलेट Android 7.1.1 Nougat OS पर ऑपरेट होता है। टैबलेट Exynos 7870 SoC के साथ 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, कैमरा डिपार्टमेंट में टैबलेट के बैक में 8MP का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 5मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi, NFC और USB Type-C port जैसे फीचर्स को ऐड किया गया है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

The Samsung company is working on its new device. Recently, the company launched two smartphones for its M Series. At the same time, the company is considering increasing its A Series. Among all, Samsung has introduced the new rugged tablet Galaxy Tab Active 2 while increasing its product portfolio in India.