सैमसंग आज रात अपने तीन बेहतरीन स्मार्टफोन को करेगा लॉन्च


सैमसंग कंपनी आज अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी एस 10 हैं। दरअसल, सैमसंग आज के गैलेक्सी अनपैक 2019 इवेंट में इस सीरीज के तीन वेरिएंट को लॉन्च करेगी। इन तीन वेरिएंट में Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e शामिल होंगे। अभी तक मिली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन तीनों फोन में इनफिनिटी-ओ डिसप्ले शामिल होंगे।

Advertisement

आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन के लिए अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च इवेंट आयोजित करने का फैसला किया है। सैन फांसिस्को में यह इवेंट वहां के समय अनुसार 20 फरवरी को दिन में 11 बजे होगा लेकिन भारतीय समय अनुसार लॉन्च इवेंट 21 फरवरी 12:30 AM पर शुरू होगा। इस लॉन्च इवेंट को देखने की इच्छा रखने वाले लोग सैमसंग के आधिकारित वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Advertisement

इस फोन के लिए कंपनी ने कई सारे दावे किए हैं। कंपनी के मुताबित इन तीनों में Samsung Galaxy S10e सबसे कम कीमत वाला मॉडल होगा। इसके साथ ही इन तीनों स्मार्टफोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा जानकारों का मानना है कि Samsung Galaxy S10+ में तीन कैमरा का रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा उस फोन में डु्अल फ्रंट कैमरा भी होगा। वहीं इसमें ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी बात कही जा रही है।

Advertisement

वेरिएंट्स की कीमत और कलर ऑप्शन

Samsung Galaxy S10e की कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 59,900 रुपए हो सकती है। वहीं इस स्मार्टफोन को यूजर्स कैनेरी येलो, प्रिज्म ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में खरीद सकेंगे। वहीं अगर Samsung Galaxy S10 की कीमत की बात करें तो इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम वाला वेरिएंट भारत में 73,500 रुपए में उपलब्ध हो सकता है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीद सकेंगे। इसके अलावा इसी स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 512 जीबी रोम के साथ आएगा। इस वेरिएंट की कीमत 93,900 रुपए हो सकती है। इस फोन को कंपनी प्रिज्म ब्लैक, ग्रीन, पर्ल व्हाइट और ब्लू कलर में पेश करेगी।

Advertisement

अब आज लॉन्च होने वाले सैमसंग के सबसे प्रीमियम मॉडल की बात करते है। इस मॉडल का नाम Samsung Galaxy S10+ है। इसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी रोम होगा और इसकी भारत में कीमत 79,900 रुपए हो सकती है। इस फोन को भी ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy M30: 27 फरवरी को लॉन्च होने की संभावना

इस फोन का दूसरा मॉडल 8 जीबी रैम और 512 जीबी रोम के साथ आएगा, जिसकी भारत में कीमत 1,02,100 रुपए हो सकती है। वहीं इस फोन का सबसे महंगा मॉडल 12 जीबी रैम और 1 टीबी रोम वाला है। इस वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए हो सकती है। इस फोन को भी कंपनी क्रिमिक ब्लैक और क्रिमिक व्हाइट कलर में पेश करने वाली है। हालांकि इन स्मार्टफोन्स की सही कीमत का पता हो लॉन्च होने के बाद ही चलेगा लेकिन जानकारी के मुताबिक इसका सबसे सस्ता वेरिएंट Galaxy S10 होगा, जिसकी कीमत करीब 56,000 रुपए के आस-पास हो सकती है।

Advertisement

Samsung Galaxy S10 स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.1 इंच इनफिनिटी-ओ डिसप्ले होगा। इसमें सिंगल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा इसमें ऑन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 या Exynos 9820 SoC सीपीयू होने की संभावना है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर वन यूआई पर रन करेगा।

Samsung Galaxy S10e स्पेसिफिकेशन

इस फोन में फुल एचडी वाला 5.8इंच सुपर एमोलेड पैनल डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरा सेअटप होगा। इस फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 855 या Exynos 9820 SoC सीपीयू होने की संभावना है। इस फोन में 3,100mAh की बैटरी होगी। इसके साथ इस फोन में डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए Gorilla Glass 5 भी आएगा।

Advertisement

Samsung Galaxy S10+ स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.4-inch S-AMOLED Infinity-O डिस्प्ले होने की संभावना है। इसमें 12MP+12MP+16MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है। इसके अलावा इस फोन में 10MP+8MP का डुअल फ्रंट कैमरा भी इसमें शामिल होगा। इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 855SoC होगा। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आएगा जिसमें इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी होगी। यह फोन लेटेस्ट सैमसंग One UI होगा जो एंड्रॉइड 9 पाई ओएस पर रन करेगा। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। आपको बता दें कि इस फोन के लिमिटेड एडिशन को 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

Best Mobiles in India

English Summary

The Samsung company is going to launch its new smartphone today. The name of this smartphone is Samsung Galaxy S 10. In fact, Samsung will launch three variants of this series in today's Galaxy Unpac 2019 event. These three variants will include Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 + and Galaxy S10e. Let's tell you about these three phones.