Samsung अपनी A-सीरीज में नए स्मार्टफोन करेगी लॉन्च


कुछ ही समय पहले सैमसंग ने अपनी M सीरीज को पेश किया है। जिसमें कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन को बाजार में उतारा। वहीं कंपनी अब अपनी पुरानी A-सीरीज में नए स्मार्टफोन को जोड़ने का काम कर रही है। सैमसंग भारत के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Ranjivjit Singh ने इस बारें में बात करते हुए कहा कि कंपनी आने वाले मार्च से जून तक हर महीने में एक नया डिवाइस लॉन्च करेंगे। वहीं, कंपनी ने 2019 में $4 billion यानी लगभग 28 अरब रुपये की सेल करने का टारगेट रखा है।

Advertisement

लॉन्च होने वाले मॉडल

इस मामले को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई है। जिससे पता चलता है कि सैमसंग अपनी A-सीरीज में तीन डिवाइस को लॉन्च करेगी। जो Samsung Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 हो सकते हैं। इनमें से कुछ स्मार्टफोन के बारें में पहले से ही लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं। बता दें, अब सैमसंग के CMO ने भी खुद से इस A सीरीज लाइनअप में नए स्मार्टफोन्स के शामिल होने की बाद को कंफर्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि A-सीरीज में लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किए जाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

हाल ही में इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Galaxy A10, A20 और A30 को Geekbench लिस्टिंग में दिखाई दिए थे। बता दें, इस लिस्टिंग में Samsung Galaxy A50 के बजाए Galaxy A20 दिखा है। लिस्टिंग में इन तीनों स्मार्टफोन को Exynos 7885 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ देखा गया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों स्मार्टफोन को 4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग Galaxy A10 गीकबेंच पर SM-A105F मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है। जो एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है। खबर आ रही है कि स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई ओएस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

The Samsung company is now working on adding a new smartphone to its old A-series. Samsung India's Senior Vice President Ranjivjit Singh said this time that the company will launch a new device every month from March to June. The company has a target to sell $ 4 billion in 2019, or about 28 billion rupees.