आ गया ईजीफोन ग्रैंड मोबाइल फोन, जानें इसकी खूबी


Seniorworld.com ने भारत में ईजीफोन ग्रैंड लॉन्च कर दिया है. यह एक स्मार्टफ़ोन नहीं है, क्योंकि पुराने लोग जैसे की हमारे दादा जी को स्मार्टफ़ोन ऑपरेट करने में बहुत दिक्कतें आती हैं. तो यह सीनियर्स की सुविधा को देख बनाया गया है.

Advertisement

अपने easyfone ब्रांड के तहत Seniorworld.com ने टेलीकेयर समाधान की एक रेंज लांच किया है जो वरिष्ठ नागरिकों की जरुरत के हिसाब से अलग-अलग बजट और स्टाइल प्रदान करती है. Easyfone में तीन मॉडल easyfone-grand, easyfone Royale और easyfone elite शामिल हैं जिनमें 20 से अधिक सीनियर- फ्रेंडली सुविधाएं हैं.

Advertisement

कंपनी के अनुसार ये फोन एक खास टेक्नॉलॉजी और ईयरफोन्स के साथ है जो कि साउंड को न केवल कॉल पर बल्कि टीवी या लोगों से बातचीत के समय बढ़ा देता है. इसके अलावा इसमें फोटो डायलिंग की सुविधा भी मिलती है, मतलब केवल फोटो के माध्यम से ही आसानी से किसी को कॉल किया जा सकता है. वहीं सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले कॉन्टैक्ट्स को की प्रैस के जरिये एक्सेस किया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 3,999 रुपए रखी है जो फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मौजूद होगा.

Advertisement

Easyfone कॉम्पैक्ट और हल्का है. यह आसानी से हाथ में फिट बैठता है और यहां तक कि छोटे हथेलियों वाले उपयोगकर्ता इसे एक ही हाथ से ऑपरेट कर सकते हैं. कीपैड पर फ़ॉन्ट साइज़ सामान्य फीचर-फोन की तुलना में काफी बड़ा है. इसे सीनियर सिटिज़न को धन में रख बनाया गया है. फोन का कवर मजबूत पॉली कार्बोनेट सामग्री से बना है. इस फोन में वॉल्यूम, टॉर्च के लिए अलग से साइड में कीज दी गई हैं. वहीं इसके मैन्यू को कस्टमाइज भी किया जा सकता है.

Advertisement

इसका इंटरफ़ेस बहुत सीधी आगे है, और उपयोगकर्ता डिस्प्ले के दाईं ओर बाएं कोने में मेनू और स्पीड डायल सूची (10) तक पहुंच सकते हैं. मेनू आप्शनमें फोनबुक, संदेश, कॉल हिस्ट्री , अलार्म, कैमरा, एफएम रेडियो, मैग्निफायर, ऑडियो प्लेयर, ऑर्गनाइज़र, सेटिंग्स और जुवो ऐप शामिल हैं.

वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रख कर बने इस फ़ोन में SOS और जुवो ऐप सुविधा खास है. SOS इमेरजेंसी हैल्प बटन है, जिससे कि केवल एक बटन को दबाने से ही SMS या लोगों की मदद के लिए सायरन का प्रयोग किया जा सकता है. यदि SOS बटन दो सेकंड के भीतर फिर से दबाया जाता है, तो इसे बंद कर दिया जाएगा या फिर फोन स्वचालित रूप से फोन के जीपीएस स्थान, ओनर के ब्लड ग्रुप , डॉक्टर का नाम, फोन की बैटरी जैसे पहले से चयनित संपर्कों को एक अलर्ट संदेश भेज देगा.

WhatsApp पर यूज हो रही स्टोरेज को कैसे करें कंट्रोल
Advertisement

कंपनी ने इज़ीफ़ोन चार्ज करने के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया है. जिसमें क्रैडल चार्जर पेश किया है, जहां उपयोगकर्ता खुले स्लॉट पर वर्टिकल फोन (फ्रंट-फेस) रख चार्ज कर सकता है.

Easyfone के फीचर्स

डिसप्ले: 2.2 इंच का QVGA (320x240p) स्क्रीन के साथ अल्फा न्यूमेरिक कीपेड

प्रोसेसर 1.2MHz CPU

रैम: 256MB

स्टोरेज: 32MB, 8GB तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल

ब्लूटूथ: v3.0

कैमरा: 0.3MP कैमरा

बैटरी: 700mAh

ऐड ऑन: सिंगल सिम स्लॉट (फुल साइज)

कीमत: 3,375 रुपए

Best Mobiles in India

English Summary

Seniorworld.com announced easyfone Grand specially meant for Seniors.