रिपोर्ट: जल्‍द LG स्‍टोर में आईफोन की बिक्री होगी शुरु


दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अपने फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी है, लेकिन साउथ कोरिया में अपने सबसे प्रीमियम लोकेशन वाले स्‍टोर में कंपनी आईफोन बेचने का प्‍लान कर रही है अगर ऐसा होता है तो शायद ये कंपनी स्‍टोर को बंद करने से बेहतर निर्णय होगा।

Advertisement

बिजनेस कोरिया की रिपोर्ट के अनुसार एपल और एलजी के बीच इस समझौते को लेकर मोल-भाव चल रहा है साथ ही ये भी देखना होगा इन स्‍टोर पर काम करने वाले कर्मचारी एपल के होंगे या फिर पहले से काम कर रहे एलजी के कर्मचारी ही इन स्‍टोर्स को संभालेंगे।

Advertisement

इतना ही नहीं इन स्‍टोर्स में एपल आईफोन, आईपैड और एपल वॉच बिकेंगी या फिर इनके साथ लैपटॉप और डेस्‍कटॉप की बिक्री भी होगी। सबसे अहम बात ये जानने वाली है अगर एलजी अपने स्‍टोर्स में एपल के प्रोडेक्‍ट बेंचता है तो लैपटॉप के मामले में दोनों कंपनियों को एक निर्णय पर सहमति जतानी होगी क्‍योंकि दोनों कंपनियों के पास अपने लैपटॉप मॉडल है जो एक दूसरे से कंपटीट करते हैं जाहिर सी बात है एपल शायद की इस बात के लिए राजी हो।

Advertisement

अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी दोनों कंपनियों ने नहीं दी है लेकिन सुनने में आया है एलजी जुलाई के आखिरी तक इस डील को फाइनल करना चाहती है, आकड़ो के हिसाब से पूरे साउथ कोरिया में लगभग 400 एलजी के ऐसे स्‍टोर है जो काफी अच्‍छी लोकेशन पर बने हुए हैं यानी अगर एपल इन स्‍टोर्स पर अपने प्रोडेक्‍ट बेंचता है तो साउथ कोरिया में एपल स्‍टोर्स की रेंज में अच्‍छी बढोत्‍तरी देखने को मिलेगी।

Advertisement

Source

Best Mobiles in India

English Summary

According to businesskorea in south korean stores soon start selling Apple products include iPhone, ipad, and other apple accessories. The report claims July end chances are there Lg will close the deal with apple.