IPL 2019 का फ्री में मजा ले सकेंगे टाटा स्काई और एटरटेल यूजर्स


इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2019) की शुरूआत हो चुकी है। काफी लोग इस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं सभी लोग IPL 2019 को देखने के लिए अपने अपने तरीके अंजमा रहे हैं। अगर आप पूरे दिन घर पर बैठकर या ट्रैवल करते समय मैच का आनंद नहीं उठा सकते हैं तो, हमारे पास आपके लिए एक दमदार न्यूज है।

Advertisement

भारत में IPL लीग की लोकप्रियता को देखते हुए कई डायरेक्ट टू होम (DTH) प्रोवाइडर अपने यूजर्स के लिए फ्री में इस लीग का टेलीकास्ट दे रहे हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि इन कंपनियों में टाटा स्काई और Airtel Digital TV प्लेटफॉर्म शामिल हैं। दोनों ही सर्विस प्रोवाइडर अपने यूजर्स को फ्री में स्पोर्टस् चैनल उपलब्ध करा रहे हैं।

Advertisement

टाटा स्काई और Airtel Digital TV के ऑफर्स

प्रोवाइडर्स द्वारा दी जा रही फ्री सर्विस की बात करें तो सबसे पहले Tata Sky ने इस बात की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया था कि वह 23 मार्च से Star Sports 1 हिंदी, Star Sports 1 तमिल, Star Sports 1 तेलूगू, Star Sports 1 कन्नड़, and Start Sports 1 बंगला चैनलों का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराएगाी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Jio का नया ऑफर, 10 जीबी तक इंटरनेट डाटा मिलेगा फ्री

इतना ही नहीं कंपनी, अपने यूजर्स को बिना एडिसनल कॉस्ट ने ये चैनल आईपील के फाइनल मैच 19 मई, 2019 तक फ्री में दिखाएगा। बता दें, कंपनी ने 96 चैनल वाले Family Sports HD पैक को भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 646 रुपये प्रतिमाह है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- IPL 2019: Dream 11 से मैच देखते हुए लाखों-करोड़ों रुपए कमाने का शानदार मौका

वहीं, वहीं Airtel Digital TV की बात करें तो कंपनी भी अपने यूजर्स को IPL 2019 सीजन में स्पोर्टस चैनल की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। बता दें, एयरटेल टीवी का नया कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को Star Sports 1 और Star Sports 1 हिंदी चैनल का 19 मई तक लाभ उठा सकेंगे। कंपनी अपने पूराने यूजर्स को Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star, Sports 1 हिंदी, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 तेलूगू, Star Sports 1 तमिल, Star, Sports 1 कन्नड़ और Star Sports 1 बंगला चैनल फ्री में उपलब्ध करा रही है।

Best Mobiles in India

English Summary

Given the popularity of the IPL league in India, many Direct-to-Home (DTH) providers are giving telecast of this league free for its users. The report shows that these companies include Tata Sky and Airtel Digital TV platforms. Both service providers are making a free channel available to their users free of charge.