Nokia 8.1 और Nokia 7.1 की दो बेहतरीन डील, इन दो स्टोर्स पर उपलब्ध


HMD Global के स्मार्टफोन काफी चर्चा में है। अगर आप HMD Global के स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेस्ट है। बता दें, कंपनी ने अपने दो मिड-रेंज स्मार्टफोन्स नोकिया 8.1 और नोकिया 7.1 को फिलहाल ऑनलाइन स्टोर्स पर कम कीमत पर बेचा जा रहा है। नोकिया अमेजन इंडिया पर 26,629 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है, जबकी इसकी असल कीमत 26,999 रुपये है।

Advertisement

वहीं, नोकिया 7.1 भी Tata CLiQ स्टोर पर 19,999 रुपये के बजाए 18975 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। दोनो ही ऑनलाइन स्टोर्स पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जो इन स्मार्टफोन की कीमत और कम कर देते हैं। Nokia Power User ने बताया कि नोकिया 8.1 की Tata CLiQ लिस्टिंग में दिए ऑफर्स में नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट के द्वारा पेमेंट करने पर यूजर्स को 10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को पेमेंट से पहले GOKOTAK कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। इतना ही नहीं, ग्राहक अमेजन इंडिया से नोकिया 7.1 स्मार्टफोन की खरीद पर 11,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर के साथ नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisement

Nokia 8.1 और Nokia 7.1 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Nokia 8.1 स्मार्टफोन की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। जो एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। फोन में 6.18 इंच प्योर डिस्प्ले IPS LED panel दिया गया है। जिसका रिजॉल्यूशन 2246×1080 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में Qualcomm's Snapdragon 710 SoC के साथ Adreno 616 GPU है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Nokia 8.1 स्मार्टफोन कुछ देर बाद होगा, जानें स्पेसिफिकेशन

जिसका पहला सेंसर 12मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 13मेगापिक्सल है। सेल्फी के लिए 20मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, Nokia 7.1 5.84-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस octa-core क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC पर चलता है। फोन में 3जीबी व 4जीबी रैम और 32जीबी व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है। जिसमें 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है। Nokia 7.1 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर कार्य करता है, जिसे एंड्रॉइड 9 Pie का अपडेट मिलेगा।

Advertisement

Best Mobiles in India

English Summary

The smartphone of HMD Global is in considerable discussion. If you are considering buying a smartphone of HMD Global, then this is the best time for you. Explain, the company has sold its two mid-range smartphones Nokia 8.1 and Nokia 7.1 at the very least at online stores. Let's give you complete information about it.