Vivo U20 हुआ लॉन्च: 5000 mAh, 3 कैमरा, 4-6 जीबी रैम और भी बहुत कुछ


वीवो कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo U20 को भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो कंपनी ने कुछ महीने पहले ही अपने एक्सक्लूसिव यू सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया था। Vivo U20 उस सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन Vivo U10 है, इसको कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। अब आज कंपनी ने अपने एक्सक्लूसीव सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Vivo U20 लॉन्च किया है।

Advertisement

Vivo U20 हुआ लॉन्च

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 10,990 रुपए है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, इसकी कीमत 11,990 रुपए है। इन दोनों स्मार्टफोन की पहली बिक्री 28 नवंबर को होगी। इस स्मार्टफोन को अमेज़न पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया है। इस वजह से इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर ही बेचा जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Realme X2 Pro: इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का रिव्यू पढ़िए और सभी खूबियों और खामियों को जानिए

इस फोन में कंपनी ने 6.53 इंच की डिस्प्ले दी है। ये डिस्प्ले फुल एचडी प्लस है। इसके अलावा इस फोन के अगले हिस्से यानि फ्रंट में कैमरे के लिए एक वॉटर ड्रॉप नॉच दिया है। इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Advertisement

कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी

इसके बैक कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में एक तीसरा कैमरा भी है, जो 2 मेगापिक्सल का है और ये मैक्रो लेंस के साथ आता है। इस फोन के कैमरा में कई खास कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनसे फोन से पिक्चर्स काफी अच्छी क्लिक होने का दावा किया जा रहा है।

Advertisement

इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने Snapdragon 675 AIE चिपसेट दिया है और ये फोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित है, जो वीवो की कस्टमाइज UI Funtouch OS 9 पर चलती है। इस फोन में यूज़र्स को 5000 एमएएच की एक दमदार बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Best Mobiles in India

English Summary

Vivo company has launched its new smartphone Vivo U20 in India. Vivo company launched its exclusive U series in the market a few months ago. Vivo U20 is the second smartphone of that series. The first smartphone of this series is Vivo U10, which the company recently launched.