Jio पर वोडाफोन ने लगाया आरोप, जानिए पूरा मामला


रिलायंस जियो के आने के बाद टेलिकॉम सेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिला है। कंपनियां सबसे आगे रहने के लिए एक से बढ़कर एक कदम उठा रहीं हैं। जिसके चलते प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को पेश किया जा रहा है। सभी टेलिकॉम कंपनियों के लिए रिलायंस जियो प्रतिस्पर्धी है। जिसे पीछे छोड़ने के लिए वह जी जान लगा रहे हैं।

Advertisement

हालांकि टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) पर एक बड़ा आरोप लगा दिया है। वोडाफोन के सीईओ निक रीड ने कहा कि पिछले दो वर्षों में भारत में टेलीकॉम सेक्टर के लिए नियामक संबंधी जितने भी फैसले आए हैं, वे रिलायंस जियो के पक्ष में रहे है, जबकि अन्य ऑपरेटरों के खिलाफ रहे हैं।

Advertisement

वोडाफोन की बेहतर स्थिती

ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि वोडाफोन कंपनी पिछले कुछ वक्त से भारत में मुश्किल दौर से गुजर रही है। जिसकी खास वजह रिसायंस जियो ही है। इसी के चलते वोडाफोन और आइडिया के बीच मर्जर हुआ है। निक रीड के मुताबिक अब वोडाफोन खुद को बेहतर स्थिती में पा रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में भारत में टेलिकॉम सेवा की दरें सबसे कम और कारोबार के लिहाज से सही नहीं है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Jio को इस मामले में नुकसान होने की संभावना, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

भारत में औसतन ग्राहक इतनी कम दर से हर माह 12 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर रहा है, जो दुनिया में कहीं नहीं है। हालांकि वोडाफोन इंडिया द्वारा रिलायंस जियो और ट्राई पर लगाए गए आरोप को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। रिलायंस जियो ने फिलहाल इस आरोप को लेकर चुप्पी साध रखी है। वहीं ट्राई ने भी इस बात पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।

Advertisement

जियो के खिलाफ बना महागठबंधन

अब जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने महागठबंधन बनाना का फैसला किया है। भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया कंपनी ने फाइबर नेटवर्क शेयर करने का फैसला किया है। ये सभी कंपनियां मिलकर अभी इस योजना पर काम कर रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया एक कॉमन फाइबर नेटवर्क की शुरुआत कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो जियो कंपनी को निश्चित रूप से एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

आपको बता दें कि जियो की तेज रफ्तार से आगे निकलने के लिए देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया पहले ही मिल चुके हैं। अब इस गठबंधन में एयरटेल कंपनी भी शामिल होने जा रही है। जिसके बाद यह गठबंधन एक महागठबंधन बन जाएगा, जो जियो को एक कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार होगा।

अंग्रेजी अख़बार द इकोनॉमिक टाइम्स में छपे एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल के एक उच्च अधिकारी ने इस गठबंधन पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें इस साझेदारी से एक कंपनी बनाने की खुशी है। हम वोडाफोन आइडिया के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि एयरटेल पहले ही साफ कर चुका है कि अब वो ग्राहक बढ़ाने से ज्यादा कमाई बढ़ाने पर ध्यान देगा। ऐसे में उनका फोकस प्रीमियम ग्राहक हैं। इसी वजह से एयरटेल ने महीने में कम से कम 35 रुपए का रिचार्ज कराना अनिवार्य कर दिया है।

Best Mobiles in India

English Summary

Vodafone has made a big charge on the Indian Telecom Regulatory Authority (TRAI). Vodafone CEO Nick Reid said that in the last two years, whatever decisions the regulator has received for telecom sector in India, they have been in favor of Reliance Jio, while others are against the operators.