Voda-Idea वालों के लिए खुशख़बरी, पढ़िए और जानिए पूरी बात


आजकल भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में काफी कुछ हो रहा है। दिसंबर के पहले सप्ताह से एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और जियो कंपनी ने अपने-अपने कॉल रेट को 40% तक महंगा किया है। एयरटेल और वोडा-आइडिया ने 3 दिसंबर से किया है और जियो ने 6 दिसंबर से किया है। इन प्लान्स में कंपनियों ने किसी भी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए एफयूपी लिमिट तय की है।

Advertisement

इसका मतलब आप किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल नहीं कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की आदत हो गई थी। अब ऐसे में नए नियम को अपनाना यूज़र्स के लिए काफी मुश्किल काम है। शायद इस वजह से एयरेटल कंपनी के नक्से कदम को फॉलो करते हुए वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने भी सिर्फ 4 दिन बाद अपने लॉन्च किए हुए नए प्लान्स में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे दी है।

Advertisement

वोडाफोन-आइडिया से अब अनलिमिटेड कॉलिंग

वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने हाल भी 3 दिसंबर से अपने सभी प्लान्स को महंगा करके ऑफ नेट कॉल्स पर एफयूपी लिमिट तय की थी। आपको बता दें कि ऑफ नेट कॉल उसे कहते हैं, जो अपने नेटवर्क से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल हो। जैसे वोडाफोन-आइडिया से अगर आप किसी भी दूसरे नेटवर्क यानि वोडाफोन और आइडिया के अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करेंगे तो वो ऑफ नेट कॉल कहलाएंगे। वहीं अगर आप वोडाफोन-आइडिया से वोडफोन-आइडिया पर ही कॉल करेंगे तो उसे ऑन नेट कॉल कहते हैं।

Advertisement

वोडाफोन-आइडिया ने भी जियो और एयरटेल कंपनी की तरह ही ऑफ नेट कॉल पर एफयूपी लिमिट को तय किया था यानि आप वोडाफोन-आइडिया के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा नहीं ले पाते। अब ऐसा नहीं है। अब कंपनी ने इस लिमिट को खत्म कर दिया है। अब वोडाफोन-आइडिया से किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने की कोई लिमिट नहीं है। यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।

Advertisement

3 दिसंबर से नए प्लान को लागू

आपको बता दें कि वोडाफोन-आइडिया के ये अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा 3 दिसंबर से लागू किए गए सभी प्लान्स में होगी। आपको बता दें कि वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने 3 दिसंबर से नए प्लान को लागू किया है। हमने आप वोडाफोन-आइडिया के नए प्लान्स की लिस्ट बताई थी और उसके बारे में एक वीडियो करके भी दिखाया था।

Advertisement

वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने अपने-अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। इसके अलावा एयरटेल कंपनी ने भी तीन नए फुल्ली अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान्स की घोषणा की है, जो 28 और 56 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। अब देखना है कि जियो कंपनी इसके बाद क्या कदम उठाती है क्योंकि जियो कंपनी ने जियो टू अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए एफयूपी लिमिट सेट की है।

Best Mobiles in India

English Summary

In the last few years, users had become used to unlimited calling. In such a situation, it is very difficult for the users to adopt the new rule. Perhaps due to this the Vodafone-Idea company has also given unlimited calling facility on every network in its new plans launched just 4 days later, following the company's move.