वोडाफोन ने कुछ खास फायदों के साथ पेश किया 396 रुपए का प्रीपेड प्लान


टेलिकॉम सेक्टर में पहले से काफी बदलाव देखने को मिला है। यह बदलाव खासतौर पर रिलायंस जियो के बाजार में उतरने के बाद आया है। जिसके चलते सभी टेलिकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने में लगी हुई हैं। सभी कंपनियां अपने यूजर्स को बेस्ट प्लान पेश करने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश कर रही हैं।

Advertisement

वहीं वोडाफोन इंडिया इसी में से एक है। कंपनी आए दिन अपने प्लान्स पेश कर रही है। अब वोडाफोन ने अपने एक प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। बता दें, कंपनी ने 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डाटा बेनिफिट को घटाकर वैधता को बढ़ा दिया गया है। इसी के साथ वोडाफोन ने 396 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की घोषणा कर दी है। जिसमें पुराने 399 रुपये वाले प्लान जैसे ही बेनिफिट दिए जा रहे हैं।

Advertisement

वोडाफोन का नया प्लान

यह भी पढ़ें:- वोडाफोन का नया प्लान, सालभर तक मिलेगा सबकुछ

बता दें, वोडाफोन का नया प्लान 69 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसमें वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन भी फ्री दी जा रही है। वोडाफोन के इस नए प्लान को फिलहाल कुछ ही सर्किलों में उपलब्ध कराया गया है। जिसमें दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के नाम शामिल हैं।

Advertisement

एयरटेल और जियो के प्लान

वोडाफोन की राइवलरी कंपनी एयरटेल के पास भी 399 रुपये वाला प्लान है। जिसमें यूजर्स को हर दिन 1GB डाटा दिया जा रहा है। साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड नेशनल कॉलिंग और 100डेली SMS की सुविधा के साथ आता है। एयरटेल का यह प्लान 84 दिनों वैधता के साथ आता है। जो वोडाफोन से ज्यादा है। वहीं रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी के पास 398 रुपये वाला प्लान मौजूद है। जो हर दिन 2GB डाटा प्रदान करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। साथ ही प्लान 100SMS की सुविधा प्रदान करता है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Vodafone Company has increased validity by reducing the data benefit of Rs 399 in a prepaid plan. With this, Vodafone has announced a prepaid plan of Rs 396. In which the benefits of the old 399 rupees are given as soon as the benefits are given. Let us give you complete information.