बिहार और झारखंड वालो को वोडाफोन का 4G तोहफा


यह स्पष्ट है कि टेलिकॉम सेक्टर में काफी बदलाव आया है। साथ ही कंपनियों के बीच आगे बढ़ने की जंग छिड़ रखी है। जिसकी खास वजह रिलायंस जियो का टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखना है। ऐसे में अपने आपको रेस में आगे रखने के लिए सभी कंपनियाें ने कमर कस ली है।

Advertisement

जिसके चलते कंपनियां नए नए प्लान्स को पेश कर रही है। इनमें से एक टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन भी है। जिसने हाल ही में आइडिया सेलुलर के साछ मर्जर कर लिया है। कंपनी एक के बाद एक ऑफर्स और प्लान की घोषणाएं कर रही है। बता दें, वोडाफोन ने बिहार और झारखंड टेलीकॉम सर्किल में बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस के लिए नेटवर्क अपग्रेडेशन की घोषणा की है।

Advertisement

क्या है वोडाफोन की घोषणा

TelecomTalk से पता चलता है कि कंपनी ने नेटवर्क अपग्रेडेशन के अलावा बिहार और झारखंड सर्किल में नए ग्राहकों के लिए 4 जीबी 4G डाटा फ्री देने की घोषणा भी की है। बता दें, वोडाफोन इस समय तक इन सर्किल में केवल 2G और 3G नेटवर्क की पेशकश कर रही थी। हालांकि अब कंपनी ने इन सर्किल में 4G सर्विस की शुरुआत कर दी है। इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपने सिम को अपग्रेड करना होगा।

Advertisement

Vodafone का नया 398 रुपए का प्लान, हर जगह अलग फायदों से भरपूर

यह फ्री डाटा ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। बता दें, बिहार और झारखंड के यूजर्स को अपनी 3G सिम को 4G सिम में अपग्रेड कराना होगा। इसके लिए ग्राहकों को अपने नजदीकी वोडाफोन कस्टोमर केयर सेंटर में जाना होगा। TelecomTalk की रिपोर्ट से पता चलता है कि इन दो सर्किल में Patna, Ranchi, Muzaffarpur, Dhanbad, Begusarai, Jamshedpur, Bhagalpur, Bokaro और Darbhanga भी शामिल हैं। जहां वोडाफोन यूजर्स को 4G नेटवर्क पेश करेगी।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Vodafone has announced network upgradation for better user experience in Bihar and Jharkhand Telecom Circle. By the time Vodafone was offering only 2G and 3G networks in these circles. Users will have to upgrade their SIM to avail this service.