अगर गलती से किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं पैसे तो उठाएं ये कदम


आजकल हर कोई पैसों का लेन-देन ऑनलाइन करता है। ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के कई तरीके हैं, आप यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक टू बैंक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इस तरह ट्रांसफर करने में कई बार गड़बड़ी भी हो जाती है और जल्दबाज़ी में पैसे किसी गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं। अगर आपको साथ भी ऐसा हुआ है तो इस खबर को पढ़ें जहां हम आपको बताएंगे कि अगर गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं तो क्या करें-

Advertisement

पुष्टि करें

मान लीजिए आप किसी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो ट्रांसफर करने के तुरंत बाद उस व्यक्ति से पुष्टि करें कि उसके खाते में पैसे पहुंचे या नहीं। अगर सही व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांजेक्शन नहीं हुई है तो चेक करें कि आपने किस खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं।

Advertisement

बैंक को बताएं

अगर आरने गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसे भेज दिए हैं तो बिना देरी किए सबसे पहले बैंक को बताएं कि आपने गलती से किसी गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। बैंक को ट्रांसजेक्शन की सारी डिटेल्स दें, जैसे तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस अकाउंट नंबर में भूल से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उसके बारे में भी ब्योरा दें।.

Advertisement

ब्रांच में जाएं

हालांकि कई बार ऐसा भी होता है जब आप अकाउंट नंबर या आईएफसी कोड गलत भर देते हैं, ऐसे में पैसे खुद ब खुद वापिस क्रेडिट हो जाते हैं। लेकिन अगर आपके पैसे नहीं आते हैं कि ब्रांच में जाएं। मैनेजर से मिले, अगर आपकी ट्रांसजेक्शन किसी और बैंक में हो गई है तो पैसे वापिस आ जाएंगे।

Advertisement

पैसे आने में लग सकता है समय

अगर आपकी मनी किसी अन्य बैंक के खाते में ट्रांसफर हुई है तो वापिस आने में समय लगता है। अमूमन बैंक इसके लिए 2 महीने का समय देते हैं। इसके अलावा आप बैंक से पता कर सकते हैं कि किस शहर की किस ब्रांच के किस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है। इसके बाद आप उस ब्रांच में बात कर आप भी अपने पैसे की वापसी का प्रयास कर सकते हैं।

Advertisement

बैंक के निर्देश

गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के बाद एक मैसेज भी रिसीव होता है जिसमें लिखा होता है कि अगर आपकी ट्रांसजेक्शन गलत खाते में हुई है मैसेज करें। बता दें कि आरबीआई की गाइडलाइन्स के मुताबिक अगर ऐसा कुछ होता है तो हर एक बैंक की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द इसके लिए कदम उठाएं।

Best Mobiles in India

English Summary

Nowadays everyone does money transactions online. There are many ways to transfer money online, you can transfer bank to bank money through UPI, mobile banking or net banking. But in this way, there are many problems in transferring and in a hurry money is transferred to a wrong account.