WhatsApp में आया कॉल वेटिंग फीचर, जानिए कैसा करेगा काम


WhatsApp में कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम कॉल वेटिंग फीचर है। व्हाट्सऐप में इस कॉल वेटिंग फीचर को कुछ दिन पहले एप्पल के आईफोन के लिए जोड़ा गया था। अब इस नए और खास फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी लागू कर दिया गया है। अब आईफोन वाले यूज़र्स के साथ-साथ एंड्रॉयड यूज़र्स भी व्हाट्सऐप के इस नए कॉल वेटिंग फीचर का फायदा उठा पाएंगे।

Advertisement

व्हाट्सऐप में कॉल वेटिंग फीचर

इस फीचर के जरिए अब अगर व्हाट्सऐप पर आपको कोई भी कॉल करेगा और उस टाइम आप पहले से किसी कॉल पर बात कर रहे हैं तो भी आप उस नए कॉल को रिसीव कर पाएंगे। आपको बता दें कि पहले जब आप अपने व्हाट्सऐप से किसी कॉल पर होते थे तो कोई दूसरा व्यक्ति आपको कॉल नहीं कर पाता था। उस वक्त आपको कॉल व्यस्त बताता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में अब आप सिर्फ कुछ समय के लिए भी डिलीट कर पाएंगे अपना कोई मैसेज

अब अगर आप किसी से बात कर रहे हैं और तभी कोई दूसरा कॉल कर दें तो उसे वेटिंग करने को कहा जाएगा और आपको उसका कॉल दिख जाएगा। आप अगर चाहेंगे तो पहले कॉल को छोड़कर या होल्ड करके दूसरे कॉल पर बात कर पाएंगे।

Advertisement

व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कॉल वेटिंग फीचर को एड किया गया है। नए वर्जन का अपडेट नंबर 2.19.120 है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स व्हॉट्सऐप कॉल पर होने के बाद भी दूसरी इनकमिंग कॉल को भी रिसीव कर पाएंगे। आप पहली कॉल को होल्ड कर या डिसकनेक्ट कर दूसरी कॉल को एक्सेप्ट कर सकेंगे।

ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स

इसके अलावा व्हाट्सऐप ने ग्रुप प्राइवेसी सेंटिग्स को भी अपडेट किया है। नई सेटिंग्स के तहत ग्रुप एडमिन, अपने किसी कॉन्टेक्ट को ग्रुप में एड करने के लिए प्राइवेट इनवाइट कर सकेगा। यानि सभी को कॉमन इन्वाइट की जगह अब प्राइवेट इन्वाइट का भी ऑप्शन है। यूज़र्स अकाउंट सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करके सेटिंग को एक्सेस कर सकते हैं। उसके बाद यूज़र्स को प्रेफ्रेड सेटिंग्स को सिलेक्ट करने के लिए ग्रुप ऑप्शन पर टैप करना होगा।

Advertisement

अगर अभी तक आपका व्हाट्सऐप अपडेट नहीं हुआ है आप अपने ऐप स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं। क्या इन फीचर्स को एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा, इस बात की फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। खैर, बताते चलें कि जल्द ही कंपनी डार्क मोड देने की भी तैयारी में है। इसके अलावा एक और नया फीचर व्हाट्सऐप में आने वाला है।

Advertisement

व्हाट्सएप में एक नया फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सएप चलाने वाले यूज़र्स अपने किसी चैट को कुछ वक्त के लिए डिलीट कर पाएंगे। अभी आपके व्हाट्सएप में डिलीट का ऑप्शन स्थाई है। इसका मतलब अगर आप एक बार डिलीट करेंगे तो वो हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा लेकिन अब एक ऐसा ऑप्शन भी आ रहा है कि आप अपने किसी चैट को कुछ समय के लिए डिलीट कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

The company has added a new feature in WhatsApp. The name of this feature is call waiting feature. This call waiting feature was added to WhatsApp a few days ago for Apple's iPhone. Now this new and special feature has also been implemented for Android smartphones.