Xiaomi अब सिर्फ 5 मिनट में देगा पर्सनल लोन, लॉन्च किया क्रेडिट ऐप


शाओमी के क्रेडिट ऐप के बारे में हमने आपको बताया था। शाओमी ने आखिरकार अपने इस Mi Credit सर्विस को भी लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के बारे में पिछले साल से ही बातें की जा रही थी। अब आखिरकार इस ऐप को लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी कंपनी अब यूज़र्स को पर्सनल लोन भी मुहैया कराएगी। इस ऐप को लॉन्च करने के बाद कंपनी का कहना है कि कंपनी का मुख्य फोकस यूज़र्स को 5 मिनट में लोन मुहैया कराना है।

Advertisement

शाओमी ने लॉन्च किया नया क्रेडिट ऐप

शाओमी ने अपने इस एमआई क्रेडिट के लिए एक Mi Pay ऐप लॉन्च किया है। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए यूज़र्स आसानी से लोन ले पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि वो ऐप के जरिए ही सिर्फ 5 मिनट में सभी प्रोसेस को पूरा करेगी और यूज़र्स को पर्सनल लोन मुहैया कराएगी।

Advertisement

शाओमी का ये Mi Pay ऐप ठीक वैसा ही काम करता है जैसा कि पेटीएम और फोन पे करता है। शाओमी कंपनी अपने इस नए सर्विस एमआई क्रेडिट के जरिए यूज़र्स को एक लाख तक का पसर्नल लोन देगी। इसके जरिए यूज़र्स 1000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Realme 50X होगा रियलमी कंपनी का अगला और पहला 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशंस

इस सर्विस के लिए यूज़र्स की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। अभी कहा जा रहा है कि इस ऐप के जरिए सिर्फ शाओमी के यूज़र्स को ही लोन दिया जाएगा। हालांकि जल्द ही इस सर्विस को बाकी यूज़र्स के लिए चालू कर दिया जाएगा। इस सर्विस के लिए चीन की कंपनी शाओमी ने भारत के बैंगलोर स्थित एक फाइनांस कंपनी KrazyBee के साथ में साझेदारी की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Jio ने प्रीपेड प्लान्स को महंगा करने से पहले लॉन्च किया 336 दिनों वाला एक नया प्लान

KrazeBee एक स्टार्टअप कंपनी है। ये कंपनी भी संभवत: अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नाम शाओमी कंपनी का साथ ले रही है। दूसरी तरफ शाओमी कंपनी को भी अपने इस नए बिजनेस को सफल बनाने के लिए इस नई भारतीय स्टार्ट अप कंपनी का सहारा लेना मुनासिफ़ लग रहा है।

Advertisement

91 दिन से 3 साल तक लौटाने का काम

एमआई क्रेडिट के जरिए यूज़र्स एक लाख तक का लोन लेकर उसे 91 दिन से लेकर 3 साल तक में लौटा सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने 1.35% प्रति महीना और 16.2% प्रति साल का ब्याज दर रखा है। इसे हम आपको एक उदाहरण के जरिए समझाते हैं। अगर आप 20,000 रुपए का लोन एमआई क्रेडिट से लेते हैं तो आपको इसके लिए हर साल 16.20% का ब्याज देना होगा।

Advertisement

अगर आप 20,000 रुपए के लिए 6 महीने की ईएमआई लेते हैं तो आपको 3423 रुपए प्रति महीने किस्त के तौर पर देना होगा। इस तरह से 6 महीने में आप 20538 रुपए कुल देने होंगे। इसके अलावा कुछ प्रोसेसिंग चार्ज भी कंपनी ले सकती है। इसमें ऐसा हो सकता है कि कंपनी शाओमी यूज़र्स से प्रोसेसिंग का कोई चार्ज ना लें लेकिन कंपनी बाकी यूज़र्स से ले सकती है।

Advertisement

Mi Credit से लोन लेने के लिए भी आपको वही प्रोसेस करना होगा, जो बाकी जगहों से लेने पर करना पड़ता है। इसके लिए ग्राहक को KYC कराना जरूरी होगा। इसके अलावा ग्राहकों को अपना आईडी और एड्रेस प्रूफ भी देना होगा। वहीं फंड ट्रांसफर करने के लिए बैंक डीटेल्स भी देना जरूरी होगा। इस तरह की टेक्नोलॉजी की तमाम ख़बरों को पढ़ने के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहें। आप हमारे फेसबुक और हेलो के पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

Xiaomi has finally launched its Mi Credit service as well. This app was being talked about since last year. Now finally this app has been launched. Xiaomi company will now also provide personal loans to users. After launching this app, the company says that the main focus of the company is to provide loans to users in 5 minutes.