108 MP कैमरा वाला Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro हुआ लॉन्च


स्मार्टफोन जगत की बेस्ट कंपनियों में से एक शाओमी ने मार्केट में अपनी लेटेस्ट सीरीज Mi 10 को इंट्रोड्यूस कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है जिनमें से एक है Mi 10 और दूसरा है Mi 10 Pro। दोनों ही स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप और फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर 865 5G से लैस है।

Advertisement

5 नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली Mi 10 सीरीज के कैमरा के प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल के हैं और साथ ही पंच-होल सेल्फी कैमरे और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किए गए हैं। हम इस आर्टिकल में दोनों बेहतरीन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहा हैं।

Advertisement

Mi 10 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले और डिजाइन

एम 10 सीरीज के स्मार्टफोन Mi 10 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन के लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन बनाया है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Mi 10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर से पावर्ड है और ये एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर ऑपरेट होगा। स्मार्टफोन के तीन वेरियंट्स को मार्केट में उतारा गया है- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज।

कैमरा

अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा अलाइन किया गया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर मौजूद है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल के ही मैक्रो सेंसर भी दिया गया है।

सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा प्लेस किया गया है। बता दें कि रियर कैमरे में 8K क्वालिटी की वीडियो शूट करने की कैपेबिलिटी है।

बैटरी

स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,780 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Mi 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले और डिजाइन

Mi 10 प्रो में भी mi 10 की तरह 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें भी लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन बनाया है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Mi 10 की तरह Mi 10 Pro में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर ऑपरेट होगा। स्मार्टफोन के तीन वेरियंट्स को मार्केट में उतारा गया है- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज।

कैमरा

अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Mi 10 pro में ज़्यादा बेहतर कैमरा दिया है। क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस Mi 10 pro का प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। साथ ही 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 12 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी दिया गया है।

सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा प्लेस किया गया है। बता दें कि Mi 10 pro के रियर कैमरे में भी 8K क्वालिटी की वीडियो शूट करने की कैपेबिलिटी है।

बैटरी

स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 50W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Mi 10 की कीमत

बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के लैस Mi 10 के एंट्री लेवल वेरियंट 8GB RAM + 128GB की कीमत CNY 3,999 (लगभग Rs 40,000) है। वहीं, फोन के 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग Rs 43,000) रखी गई है।

यह भी पढ़ें:-सैमसंग ने उतारे नए गैलेक्सी S सीरीज स्‍मार्टफोन आइए जानते है क्‍या है इनकी खूबियां

इसके अलावा, इसके टॉप 12GB RAM + 256GB वेरिएंट को CNY 4,699 (लगभग Rs 47,000) की कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है। स्मार्टफोन 14 फरवरी से सेल के लिए एवेलेबल कराया जाएगा। इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं- टाइटेनियम सिल्वर ब्लैक, पीच गोल्ड और आइस ब्लू।

Mi 10 Pro की कीमत

Mi 10 Pro के शुरुआती वेरिएंट 8GB RAM + 256GB को CNY 4,999 (लगभग Rs 50,000) की कीमत के साथ मार्केट में दस्तक देगा। फोन का 12GB RAM + 256GB वेरिएंट का दाम CNY 5,499 (लगभग Rs 55,000) तय किया गया है।

वहीं, इसके टॉप 12GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत होगी CNY 5,999 (लगभग Rs 60,000) । Mi 10 Pro को पहली बार 18 फरवरी को बेचने के लिए एवेलेबल कराया जाएगा। हालांकि स्मार्टफोन आज ही प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए ओपन हैं। Mi 10 Pro में आपको दो कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं- पर्ल व्हाइट और स्टैरी ब्लू।

Best Mobiles in India

English Summary

One of the best companies in the smartphone world, Xiaomi has introduced its latest series Mi 10 in the market. Two smartphones have been included in this series, one is Mi 10 and the other is Mi 10 Pro. Both smartphones are equipped with quad camera setup and flagship chipset processor 865 5G.