Xiaomi Mi A3 इंडिया में हुआ लॉन्च, 48MP बैक और 32MP फ्रंट कैमरा से लैस


शाओमी कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi A3 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया और साथ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस फोन में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा भी इस फोन में काफी सारे बढ़िया फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। आइए हम आपको उन सभी के बारे में बताते हैं।

Advertisement

बेहद शानदार डिजाइन

इस फोन को लॉन्च करते वक्त कंपनी ने कहा कि इस फोन को मुख्य तौर पर तीन चीजों पर बेस्ड है। पहला अमेजिंग डिजाइन, दूसरा अमेजिंग कैमरा और तीसरा अमेजिंग प्रोसेसर। आइए हम एक-एक करके इन तीनों के बारे में बात करते हैं। इस फोन का बैक डिजाइन काफी शानदार है। इसके लिए कंपनी ने हेलिक वेव पैटर्न का यूज़ किया है। इसकी वजह से इस फोन के पीछे एक वेव का डिजाइन दिखेगा, जो फोन को अलग-अलग एंगल से देखने पर अलग-अलग डिजाइन का दिखेगा। यह डिजाइन कंपनी ने अपने ब्लू वेरिएंट के लिए शामिल किया है।

Advertisement

6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले

इसके अलावा इस फोन का एक दूसरा वेरिएंट वाइट कलर का है। उस वेरिएंट में भी कंपनी ने होलोग्राफिक इफेक्ट का यूज़ किया है। इसकी वजह से इस फोन का वाइट बैक एक कलर बैकग्राउंड के साथ दिखाई देता है, जो देखने में काफी शानदार लगता है। इसमें 6.8 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ-साथ इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Advertisement

48MP बैक, 32MP फ्रंट

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का IMX586 है, जो एआई स्मार्ट सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का तीसरा कैमरा सेंसर 2 मेगारपिक्सल का है। इसके अलावा इसमें स्लो मोशन वीडियो और 4K वीडियो शूट करने की भी क्षमता है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए भी कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।

Advertisement

प्रोसेसर और बैटरी

इसमें प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसको स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड वन का भी सपोर्ट है। इस फोन को कंपनी ने 4 और 6 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया है। इसमें कंपनी ने एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया है। इसके अलावा इस फोन में IR Blaster की भी सुविधा दी गई है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में एक 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

Advertisement

कीमत और ऑफर्स

इस फोन की कीमत पर गौर करें तो इसका पहला वेरिएंच 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत कंपनी ने 12,999 रुपए रखी है। इसके अलावा इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 15,999 रुपए है। इन दोनों वेरिएंट के साथ कंपनी ने एक शुरुआती ऑफर भी दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Realme 5 और Realme 5 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा, डिजाइन, प्रोसेसर, प्राइस बिक्री और सबकुछ

अगर आप इस फोन को शुरुआती हफ्तों में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 750 रुपए का ऑफ और अगर ईएमआई के जरिए खरीदेंगे तो 250 रुपए का अतिरिक्त ऑफ दिया जाएगा। इस तरह से आप इस फोन को 1000 रुपए की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एयरटेल यूज़र्स हैं तो आपको 249 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। इस फोन को 23 अगस्त दोपहर 12 बजे पहली बार सेल में उतारा जाएगा। इस फोन को आप एमआई होम, एमआई.कॉम और अमेजन से खरीद सकते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

Xiaomi company has launched its new smartphone Xiaomi Mi A3. In this phone, the company gave a triple camera setup with 48 megapixels and also for selfie and video calling, the company has given a 32 megapixel front camera in this phone. Apart from this, a lot of good features and specifications have been given in this phone. Let us tell you about them all.