पॉप-अप कैमरा और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में Xiaomi


भारत में इस वक्त सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने और पसंद किए जाने वाली कंपनी शाओमी है। शाओमी कंपनी ने पिछले कुछ सालों में कम दाम वाले अच्छे स्मार्टफोन पेश करके लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। भारत में पहले सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन पर लोग भरोसा किया करते थे लेकिन शाओमी ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है। इसी तरह शाओमी ने भारत समेत पूरी दुनिया में अपनी स्मार्टफोन की अलग पहचान बना ली है। हालांकि अब भारत समेत दुनियाभर के देशों में बहुत सारी स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन पेश करने लगी है। इस वजह से शाओमी के लिए मुकाबला काफी कड़ा हो गया है।

Advertisement

इस मुकाबले में अपने स्मार्टफोन को आगे रखने के लिए शाओमी नए-नए हथकंडों पर काम कर रही है। हाल ही में शाओमी कंपनी ने रेडमी को एक अलग ब्रांड बना दिया और रेडमी ने अपना पहला फो रेडमी नोट 7 चीन में लॉन्च भी कर दिया। यह फोन 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। भारत में इस फोन को 28 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। शाओमी इसके अलावा भी कई नई तकनीक पर काम कर रहा है। मसलन, शाओमी कंपनी अब पॉप कैमरा और प्रीमियम स्मार्टफोन की तैयारी में है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7: 48MP वाला शानदार स्मार्टफोन 28 फरवरी को होगा लॉन्च

कंपनी के प्रॉडक्ट डायरेक्टर Wang Teng Thomas ने Weibo के एक यूजर्स से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन में पॉप-अप कैमरा पेश कर सकती है। उन्होंने बताया कि कंपनी मार्केट में बढ़ती मांग के जरिए इस तरह का डिजाइन पेश कर सकती है। GizmoChina के मुताबिक, कंपनी ने 2015 में ही इस प्रकार के डिजाइन का पेटेंट दर्ज करा दिया था। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने एक स्मार्टफोन Mi Mix 3 में स्लाइडर डिजाइन वाला कैमरा पेश किया था लेकिन उसमें यूजर्स को कैमरा खोलने के लिए खुद ही स्लाइड करना पड़ता था। वो ऑटोमेटिकली स्लाइड नहीं होता था। कंपनी ने कहा है कि अगर लोगों को यह डिजाइन पसंद नहीं आता और इसे मार्केट में लोकप्रियता नहीं मिलती तो कंपनी ऐसे डिजाइन पर काम नहीं करेगी।

Advertisement

शाओमी कंपनी 20 फरवरी को Xiaomi Mi 9 को लॉन्च करने वाली है। ख़बरों के मुताबिक उस दिन कंपनी एक से ज्यादा डिवाइसों को पेश कर सकती है। ख़बरों के मुताबिक शाओमी कंपनी अपना नया राउटर भी उस दिन लॉन्च कर सकती है। लिहाजा अब देखना होगा कि कंपनी शाओमी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन में क्या-क्या खास चीजें पेश करती है और उन्हें यूजर्स कितना पसंद करते हैं।

Advertisement

Best Mobiles in India

English Summary

Xiaomi Company made Radmi a different brand, and Redmi launched its first Pho Radmi Note 7 in China. This phone comes with a 48 megapixel camera. This phone will be launched on February 28 in India. Shaomi is working on several new technologies besides this. Shaoomi Company is now in the process of producing pop cameras and premium smartphones.