केवल 925 रुपए में लॉन्च हुआ ये मोबाइल फोन


Ziox मोबाइल भारत में कई हैण्डसेट्स लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी अपना एक नया मोबाइल फोन लेकर हाजिर है. Ziox का यह नया फोन एक फीचर फोन है और इसका नाम है Starz Vibe . कंपनी की मानें तो यह फीचर फोन पॉवरपैक क्वालिटीज़ के साथ आता है.

Advertisement

फोन के लॉन्च पर कंपनी के सीईओ दीपक काबू ने कहा कि,'एक और नया और स्टार परफ़ॉर्मर जो कि है Starz Vibe, यह न केवल दमदार फीचर्स के साथ आता है बल्कि इसकी कीमत बेहद खास है.'

Advertisement

Ziox का यह मोबाइल बेहतर परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस फोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है और कम से कम इस फोन की कीमत रखी गई है. इतना ही नहीं इस फोन के लुक्स भी स्टाइलिश हैं और साथ ही काफी ड्यूरेबल भी.

93 रुपए में अब पाएं साल भार का डाटा और कॉलिंग

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Starz Vibe मोबाइल में 1.8 इंच की डिस्प्ले है और यह बेहतर व्यू एंगल भी देती है साथ ही एज-टू-एज कलर्स भी. इस हैंडसेट में 800mAh की ली-आयन बैटरी है. इसके अलावा कंपनी ने फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में खास जानकारी नहीं दी है.

नोकिया स्मार्टफोन के बारे में HMD ग्लोबल कर सकती है बड़ा एलान

यह न्य फीचर फोन SOS बटन के साथ आता है और महिलाओं व बुजुर्गों की सुरक्षा के लिहाज से स्पीड डायल भी इसमें है. यह एक डूअल सिम फोन है जो ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग के साथ ही वायरलेस एफएम और इनबिल्ट मोबाइल ट्रैकर के साथ भी आता है. इस डिवाइस में एक्सपैंडेबल मैमोरी का ऑप्शन है, प्राइवेसी लॉक और जीपीआरएस सपोर्ट भी है.

Advertisement

फोन की बजट कीमत के बारे में बात करें तो यह फोन भारत में 925 रुपए में लॉन्च हुआ है. यह फोन 21 भाषाओँ के सपोर्ट के साथ आता है. यह रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध है.

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Ziox Mobiles launches Starz Vibe feature phone at Rs. 925. Starz Vibe comes with many advanced features. This phone is available via retail stores.