जब बॉलीवुड के खिलाड़ी ने सीखा नया स्टंट और बन गया Iron Man


अक्षय कुमार को तो आप जानते ही होंगे। उन्हें दुनिया खिलाड़ी नाम से भी जानती है। पिछले कई वर्षों में अक्षय कुमार ने अपने इस खास खिलाड़ी नाम के तमगे को काफी गर्व से ऊंचा किया है। पिछले दो दशकों में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपना ये तमगा रातों-रात नहीं कमाया, बल्कि इसे कमाने के लिए उन्हें सालों-साल कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।

Advertisement

आपको बता दें कि खिलाड़ी का अंग्रेजी शब्द प्लेयर होता है, यानि किसी खेल को खेलने वाला इंसान खिलाड़ी कहलाता है। हालांकि हिंदी भाषा में खिलाड़ी शब्द का प्रयोग किसी डेयरिंग यानि हिम्मत वाले काम को करने वाले के लिए भी किया जाता है। अब बॉलीवुड में अक्षय कुमार से ज्यादा डेयरिंग काम कोई दूसरा कर नहीं सकता है। इस वजह से उन्हें दुनिया खिलाड़ी कहती है।

Advertisement

अक्षय कुमार का नया स्टंट

अब उनकी उम्र 50 के पार पहुंच चुकी है लेकिन अभी भी वो खिलाड़ी कहलाने वाला डेयरिंग काम करते रहते हैं। इस बार उन्होंने 1050bhp जेट सूट को उड़ाना सीखा है। एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करने वाले अक्षय कुमार ने जेट सूट उड़ाना सीखा है और उनके सीखने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हम भी यहां उनका वो वीडियो अटैच कर रहे हैं।

Advertisement

इस वीडियो को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आपको बता दें कि अक्षय ने ग्रेविटी इंडस्ट्री के फाउंडर रिचर्ड ब्रोइंग (Richard Browing) से इस जेट सूट को चलाने की ट्रेनिंग ली है। अब आप सोच रह होंगे कि आखिर अक्षय ने इस जेट सूट को चलाने की ट्रेनिंग क्यों ली।

यह भी पढ़ें:- Netflix पर रिलीज़ होगी शाहरुख खान की हॉरर वेब सीरीज, "बेताल"

हालांकि ये वीडियो पिछले साल का है और ट्रेनिंग भी अक्षय ने पहले ली थी, लेकिन इसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस जेट सूट को बनाने वाली कंपनी का नाम ग्रेविटी है। यह लगभग हर मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में मौजूद है। रिपोर्टों के अनुसार, ग्रेविटी टीम ने पिछले तीन वर्षों में 30 देशों में 100 से अधिक उड़ानों और स्पीकिंग इवेंट्स को डिलीवर किया है।

Advertisement

जैसा कि वीडियो में देखा गया है, ट्रेनर उसे ट्रायल के लिए रखने से पहले सूट को नियंत्रित करने का निर्देश देते हैं।जैसे ही मशीन चालू होती है, अक्षय को मेटल प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के दौरान फुफकार यानि buzz महसूस होती है। एक टाइट तार उनकी पीठ से जुड़ा होता है जो उन्हें संतुलन खोने से रोकता है। ग्रेविटी इंडस्ट्री के यूट्यूब पेज पर दिखाए गए वीडियो के अनुसार अक्षय कुमार अपने ट्रेनिंग के पहले सेशन में 'शानदार प्रगति' करते हैं। इस जेट सूट को पहनने के बाद लगता है कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के IRON MAN बन गए हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

Akshay Kumar, who has done more than one dangerous stunt, has learned to fly a jet suit and the video of his learning is becoming fiercely viral on social media. We are also attaching that video of him here. Over 5 million people have watched this video so far. Let us tell you that Akshay has taken training to run this jet suit from the founder of Gravity Industry, Richard Browing.