KBC में भी छाया PUBG का जलवा, बिग-बी ने लिया पबजी टेस्ट


पबजी गेम की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इसके लिए अब केबीसी यानि कौन बनेगा करोड़पति के प्रोग्राम में भी सवाल आने लगे हैं। मंगलवार यानि 20 अगस्त 2019 के दिन सोनी चैलन पर प्रसारित हुए कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने अपने एक कंटेस्टेंट से पबजी वाला सवाल पूछा। कौन बनेगा करोड़पति भारत एक बहुत ही लोकप्रिय और पुराना रियलटी शो है।

Advertisement

इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। अमिताभ बच्चन केबीसी सेट पर आने वाले प्रतियोगियों के सवाल पूछते हैं और सही-सही जवाब देने पर प्रतियोगी करोड़पति भी बन सकते हैं। आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 11 बीते सोमवार से शुरू हो गया है। केबीसी सीजन 11 के शुरू होते ही इसका दूसरा एपिसोड जनता के बीच काफी वायरल हो गया है। इसका कारण केबीसी में आने वाला पबजी वाला सवाल है।

Advertisement

KBC में PUBG

बीते मंगलवार को प्रसारित होने वाले इस शो में विवेक भगत नाम के एक कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सामने बैठे हुए थे। अमिताभ बच्चन ने उनसे एक पबजी का सवाल पूछ लिया और विवेक उस सवाल में फंस गए। आपको बता दें कि वो सवाल ऐसा था कि पबजी खेलने वाला एक बच्चा भी बता सकता है लेकिन विवेक पबजी प्रेमी नहीं थे इसलिए उनके लिए ये सवाल काफी कठिन हो गया।

बिग-बी ने पूछा पबजी वाला सवाल

आप सोच रह होंगे कि ऐसा कौनसा सवाल था। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने विवेक भगत के पूछा कि PUBG का फुल फॉर्म क्या होता है...? अगर आप पबजी खेलते हैं तो आपके लिए ये सवाल काफी आसान होगा। हालांकि काफी सारे ऐसे पबजी प्लेयर भी होंगे, जिन्हें पबजी का फुल फॉर्म नहीं मालूम होगा। ऐसे में जो पबजी नहीं खेलते हैं, उनके लिए तो ये छोटा सा सवाल काफी मुश्किल होगा। ऐसा ही कुछ विवेक भगत के साथ भी हुआ।

यह भी पढ़ें:- पबजी वालों के लिए स्पेशल टिप्स, गेम खेलते वक्त कोई भी नहीं कर पाएगा डिस्टर्ब

विवेक ने अभी खेलना शुरू ही किया था और ये सवाल 10,000 हजार रुपए के लिए था। ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किल हो गई। इस साव के लिए उनके पास सिर्फ 45 सेकेंड का टाइम ही था। अमिताभ ने उनसे पूछा की क्या वो पबजी खेलते हैं? इस पर विवेक ने काफी सोचते हुए कहा कि नहीं। इसके बाद आखिरकार विवेक को इस सवाल के लिए हेल्पलाइन का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

ऑडियंस ने दिया सही जवाब

विवेक ने इस सवाल के लिए वहां बैठे ऑडियंस से मदद मांगी और आडियंस ने इस सवाल के लिए पोलिंग की। ऑडियंस ने उस सवाल के पहले ऑप्शन PlayerUnknown's BattleGrounds पर सबसे ज्यादा वोट दिया और विवेक ने उसी ऑप्शन को लॉक किया। जवाब सही हुआ और वो 10,000 रुपए का सवाल जीत गए। इसके बाद केबीसी का यह एपीसोड और खासतौर पर यह पार्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आप यहां केबीसी के उस पार्ट का वीडियो क्लिप देख सकते हैं।

वीडियो क्रेडिट:- SONY

Best Mobiles in India

English Summary

The popularity of PUBG game has increased so much that for this now questions have also started coming up in the program of KBC i.e. Kaun Banega Crorepati. On Kaun Banega Crorepati, aired on Sony Challenge on Tuesday, August 20, 2019, Amitabh Bachchan asked a contestant from his contestant. Kaun Banega Crorepati India is a very popular and old reality show.